6 Oct 2024
Credit: Nyra Banerjee
'दिव्य दृष्टि' और 'पिशाचिनी' में नजर आईं नायरा बनर्जी, सलमान खान के शो 'बिग बॉस 18' में जाने वाली हैं. फैन्स के बीच अपनी फेवरेट एक्ट्रेस को टीवी पर देखने की खलबली मची हुई है.
अपनी अदाओं और खूबसूरती के लिए पॉपुलर नायरा, बीबी हाउस में क्या कमाल दिखाती हैं, ये तो वक्त ही बताएगा. लेकिन इनको लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आ रहा है.
रिपोर्ट्स की मानें तो नायरा बिग बॉस के घर में करीब 300 से 400 जोड़ी कपड़े सूटकेस में पैक करके लेकर जा रही हैं. जो अपने आप में काफी बड़ा नंबर है.
फैन्स इस बात पर नायरा के साथ बिग बॉस के मेकर्स को भी ट्रोल कर रहे हैं. उनका कहना है कि क्या बिग बॉस शो पहले से ही फिक्स है जो नायरा इतने कपड़े लेकर जा रही हैं.
एक और यूजर ने लिखा- इतने कपड़े लेकर अंदर जाने का क्या मतलब है. रोज में कितने कपड़े बदलेंगी. या शो पहले से ही तय हो चुका है कि नायरा इतने दिन अंदर रहेंगी ही रहेंगी.
बता दें कि नायरा बनर्जी 'खतरों के खिलाड़ी 13' में भी नजर आई थीं. स्टंट्स में इनकी परफॉर्मेंस के काफी चर्चे हुए थे. कड़ी टक्कर इन्होंने दी थी.
नायरा का असली नाम मधुरिमा है और उन्होंने अपने करियर की शुरुआत तेलुगू फिल्मों से की थी. इसके बाद उन्हें 'काल धमाल मालामाल' नाम की एक फिल्म में भी देखा गया था.