15 Sep 2024
Credit: Ojaswi Aroraa
टीवी सीरियल 'बहनें' से डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस ओजस्वी अरोड़ा, मां बनी हैं. शादी के 11 साल बाद दोनों ने बेबी गर्ल का वेलकम किया है.
ओजस्वी ने वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो बेबी बंप फ्लॉन्ट करती हुई नजर आ रही हैं. साथ में एक्टर, रेस्त्रां ओनर हसबैंड खुशांक अरोड़ा नजर आ रहे हैं.
दोनों ही बेबी गर्ल के शूज हाथ में लिए दिख रहे हैं. खुशांक, पत्नी पर प्यार लुटा रहे हैं. फैन्स ये गुडन्यूज सुनकर बेहद खुश हैं.
बता दें कि ओजस्वी और खुशांक ने साल 2013 में शादी की थी. वीडियो शेयर करते हुए ओजस्वी ने कैप्शन में लिखा- स्काई में स्टार्स हैं और एक स्टार हमारी गोद में है.
"हमारी बांहों में ये लिटिल एंजल है. हमें बेटी हुई है. हम दोनों के दिल बहुत खुश हैं. हमारी नन्ही परी, 14.09.24 में इस दुनिया में आई है."
बता दें कि ओजस्वी छोटे पर्दे से कुछ समय से गायब नजर आ रही थीं. फैन्स कयास लगा रहे थे कि शायद एक्ट्रेस खुशखबरी देने वाली हैं.
और ये बात सच हो गई. साल 2024 के शुरुआत से ही ओजस्वी ने सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट नहीं किया. उन्होंने सीधा नन्ही परी की खुशखबरी दी है.