31 AUG
Credit: Social Media
गौतम रोडे और पंखुड़ी अवस्थी टीवी टाउन के मोस्ट फेवरेट और लवेबल कपल हैं. गौतम और पंखुड़ी ने 2018 में ग्रैंड वेडिंग की थी.
शादी से पहले दोनों कई सालों तक रिलेशनशिप में रहे थे. एक्ट्रेस अमृता राव और आरजे अनमोल के पॉडकास्ट में गौतम और पंखुड़ी ने अपने रिश्ते को लेकर कई खुलासे किए हैं.
गौतम ने बताया कि पंखुड़ी संग डेटिंग के एक महीने बाद ही वो शादी के लिए तैयार थे. लेकिन पंखुड़ी के पिता का कुछ और ही कहना था.
पंखुड़ी के पिता चाहते थे कि शादी करने से पहले करीबन 2 साल तक दोनों डेट करें, क्योंकि उन्हें लगता था कि डेटिंग के दौरान ही दोनों एक दूसरे को बेहतर तरीके से जान सकते हैं और समझ सकते हैं.
लेकिन डेटिंग के उन दो सालों में कपल के बीच काफी अनबन हुई. दोनों एक दूसरे संग ब्रेकअप भी करना चाहते थे.
गौतम बोले- 'एक पॉइंट पर मुझे लगा कि हमें ब्रेकअप कर लेना चाहिए.' गौतम ने बताया कि पंखुड़ी ओपनली अपनी फीलिंग्स शेयर नहीं कर रही थीं, जिसकी वजह से गौतम उनके इमोशंस समझ नहीं पा रहे थे.
लेकिन बाद में दोनों ने अपने बीच की कम्युनिकेशन को सुधारा, जिसकी वजह से दोनों के बीच का रिश्ता सुधरा और स्ट्रॉन्ग बना.
क्योंकि दोनों समझ गए थे कि अच्छा कम्युनिकेशन होना और एक दूसरे को समझना रिश्ते को स्ट्रॉन्ग करने के लिए बहुत जरूरी है.
गौतन ने कहा कि पंखुड़ी के पिता की डेटिंग की एडवाइस ने उनके रिश्ते को मजबूत बनाया और आज उसी की वजह से उनकी शादी इतनी मजबूत है.