'तेरा पति मेरा हाफ हसबैंड', सहेली से मशहूर एक्ट्रेस की डील, बोली- जब मेरी शादी होगी तो...

24 July 2024

Credit: Social Media

बिग बॉस ओटीटी 3 में नजर आईं एक्ट्रेस पौलोमी दास शो से तो बाहर हो गई हैं, लेकिन एक्ट्रेस अपने बेबाक स्टेटमेंट्स को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं.

क्यों ट्रोल हो रही एक्ट्रेस?

दरअसल, हाल ही में Filmygyan को दिए लेटेस्ट इंटरव्यू में पौलोमी से यूट्यूबर अरमान मलिक की दो शादियों और उनकी दो पत्नियों पर सवाल किए गए. 

पौलोमी से पूछा गया कि अगर उनकी बेस्टफ्रेंड ऐसा करे तो? इसपर उन्होंने झट से जवाब दिया- नहीं, मेरी बेस्ट फ्रेंड तो शादीशुदा है.

मैं कभी-कभी जानबूझकर उसे बोलती हूं कि तेरा पति मेरा भी हाफ हसबैंड है और जो मेरा पति बनेगा वो तेरा हाफ हसबैंड होगा.

हम एक बार गोवा घूमने गए थे. हमें रूम नहीं मिला था. तो हम तीनों एक ही रूम शेयर कर रहे थे.

मेरी फ्रेंड की कमर में दर्द था तो वो बेड की एक साइड सोई और उसका पति बेड की दूसरी साइड सोया और दोनों के बीच मैं सोई. 

मैंने बोला तो ये मेरा भी हाफ हसबैंड हो ही गया. मैंने अपनी दोस्त से बोला तेरी शादी तो हो गई, फ्यूचर में जब मेरी शादी होगी तो मेरा पति तेरा हाफ हसबैंड होगा. उसने भी कहा हां डील पक्की. 

हालांकि, पौलोमी और उनकी दोस्त के बीच ये बातें सिर्फ मजाक में हुईं, लेकिन एक्ट्रेस की इस स्टेटमेंट पर वो खूब ट्रोल हो रही हैं. दोस्त के पति को हाफ हसबैंड कहने पर लोग पौलोमी पर भड़क रहे हैं. 

लोगों का कहना है कि दुनिया गलत डायरेक्शन में जा रही है. कुछ का कहना है- ये देखकर लगता है अंत नजदीक है.