बिकिनी में TV की संस्कारी बहू का दिलकश अंदाज, 'बॉयफ्रेंड' संग की मस्ती, युजर्स बोले- उफ्फ

10 NOV 2024

Credit: Instagram

उड़ारियां सीरियल फेम टीवी की संस्कारी बहू कही जाने वाली प्रियंका चाहर चौधरी बेहद बोल्ड अंदाज में नजर आईं.

बोल्ड हुईं प्रियंका

प्रियंका इन दिनों गोवा की सैर पर हैं, वो रूमर्ड बॉयफ्रेंड अंकित गुप्ता संग चिल करती दिखीं. 

उन्होंने अपना इतना सिजलिंग अवतार दिखाया है कि कोई उनसे नजरें ही नहीं हटा पाया और अब उनकी ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं.

प्रियंका ने व्हाइट बिकिनी टॉप पहना था, इसके साथ ग्रीन पोल्का डॉट हाई स्लिट स्कर्ट मैच की थी.

प्रियंका ने बालों को हाफ टाई किया था. बीच साइड एक्ट्रेस ने कई दिलकश पोज दिए. 

फैंस उनका ये अंदाज देख 'उफ्फ' किए बिना नहीं रह पाए. हर कोई उनकी अदाओं पर लट्टू हुआ नजर आया. 

यूजर्स ने लिखा- प्रियंका अपने ऊपर कितनी मेहनत करती हैं ये उनकी टोन्ड बॉडी से साफ झलकता है. अंकित के साथ जोड़ी सुपर है.