दुल्हन बनी एक्ट्रेस, क्यों मंडप पर फूट-फूटकर लगी रोने? बोली- लाइन्स भूल गई...

6 AUG

Credit: Instagram

'ध्रुव तारा समय सदी से परे' शो फेम टीवी एक्ट्रेस रश्मि गुप्ता दुल्हन के जोड़े में सजीं मंडप पर खड़ी होकर खूब रोने लगीं. आखिर ऐसा क्या हुआ था. 

क्यों फूट फूट कर रोईं रश्मि

रश्मि ने बताया कि सीरियल का एक सीन था, जहां उन्हें तारा को धोखा देना था, वो मंडप से भागने वाली थीं. लेकिन ऐसा करने से पहले ही उन्हें इस इमोशन ने बहुत हिट किया. 

रश्मि इतना परेशान हुईं कि फूट फूट कर रोने लगीं-अपने डायलॉग्स तक भूल गईं. सेट के सभी लोग परेशान हो गए, उन्हें शांत करने के लिए चॉकलेट्स और फूल दिए. 

रश्मि बोलीं- चंद्रा के किरदार ने मुझे इमोशनल उतार-चढ़ाव से भर दिया. एक बड़ा सीन था जिसमें मुझे तारा को धोखा देना था.

उसे बताना था कि मैं ध्रुव से शादी करने से पहले मंदिर जा रही हूं. ये एक लंबा, डीप सीन था जिसमें तीन पेज के डायलॉग्स थे, और हमें इसे सिर्फ दो शॉट के साथ एक ही बार में पूरा करना था. 

मैं इस सीन में इतनी भावनात्मक रूप से डूब गई कि मैं अपनी लाइनें बोलते हुए रोने लगी और मैं खुद को रोक ही नहीं पा रही थी. इतना रो रही थी. 

ध्रुव-तारा परिवार ने मुझे गर्मजोशी से गले लगाया, मुझे शांत करने की कोशिश की और मुझे अपनी फीलिंग्स से उबरने में मदद की. 

सीन के बाद मुझे बेहतर महसूस कराने के लिए टीम ने मुझे चॉकलेट और फूल दिए. मैं इतनी वंडरफुल टीम के लिए वाकई आभारी हूं. 

सीरियल में रश्मि तारा की बहन चंद्रा का किरदार निभा रही हैं, जिसकी शादी बहन के प्यार ध्रुव से होने वाली है.