15 साल बाद टूटी शादी, कर्ज में डूबी एक्ट्रेस, रोते हुए बोली- मेरा नसीब...

9 Jun 2024

Credit: Instagram

रिंकू धवन टेलीविजन की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं. उन्हें 'पहचान', 'छोटी सरदारनी', 'गुप्ता ब्रदर्स' और 'कहानी घर घर की' जैसे शोज के लिये जाना जाता है.

इमोशनल हुईं रिंकू धवन

2002 में रिंकू की शादी 'कहानी घर घर की' फेम किरण करमरकर से हुई थी. सीरियल में दोनों भाई-बहन के रोल में दिखे थे. शादी के बाद एक्ट्रेस एक बेटे की मां बनीं, जिसका नाम ईशान है. 

2019 में कपल को लेकर खबर आई कि दोनों अलग हो चुके हैं. टेलीमसाला संग बातचीत में रिंकू ने टूटी शादी और बिगड़े हालातों पर बात की.

एक्ट्रेस ने कहा कि 'पति से अलग होने के बाद मेरा बुरा दौर शुरू हो गया था. मेरे पास डेढ़ साल तक काम नहीं था. मुझे हर चीज आसानी से मिल जाती थी. '

'लेकिन सेपेरेशन के बाद ऐसा समय आया, जब मेरे अकाउंट में 10 रुपये भी नहीं थे. मैं लोगों से काम मांगती थी, क्योंकि मुझे अपने मां-बाप और बेटे को देखना था.' 

'मैं बस यही सोचती थी कि ऐसा किसी के साथ ना हो. किसी ने ऐसे बुरे दिन नहीं देखे होंगे. पर आपके नसीब में जो लिखा होता है, उसे बदला नहीं जा सकता.'

'मैंने पंडित को हाथ दिखाया. उन्होंने कहा कि अभी तुम और माइनस में जाओगी. मैंने अब क्या देखना बाकी रह गया. उन्होंने कहा कि तुम्हारा कमबैक होगा, लेकिन उससे पहले बहुत मुश्किलें देखनी होंगी.'

'मैं 2-3 साल तक पाई-पाई को मोहताज रही. फोन रिचार्ज कराने तक के पैसे नहीं होते थे.' इतना कहते हुए रिंकू इमोशनल हो गईं और वो रोने लगीं. 

उन्होंने कहा कि 'लेकिन मैंने अपनी लाइफ में जो भी फैसले लिए, उस पर मुझे गर्व है. मेरी फैमिली को भी मुझपर गर्व है.'