1 साल की हुई लाडली बेटी, एक्ट्रेस ने पति संग मनाया जश्न, 2 साल से स्क्रीन से है दूर

6 OCT

Credit: Social Media

'द कपिल शर्मा' शो और बिग बॉस फेम एक्ट्रेस रोशेल राव की जिंदगी मां बनने के बाद खुशियों से भर गई है. 

1 साल की हुई टीवी कपल की बेटी

रोशेल और उनके पति कीथ सिकेरा ने पिछले साल 1 अक्टूबर को अपनी बेटी का वेलकम किया था. शादी के 5 साल बाद पेरेंट क्लब में शामिल होकर कपल की खुशी का ठिकाना नहीं रहा था.

अब रोशल और कीथ की बेटी एक साल की हो गई है. कपल ने धूमधाम से अपनी बेटी का पहला बर्थडे सेलिब्रेट किया. 

रोशल ने बेटी के बर्थडे सेलिब्रेशन का वीडियो अपने इंस्टा हैंडल पर शेयर किया है. वीडियो में देख सकते हैं कि रोशेल और कीथ की नन्ही राजकुमारी व्हाइट फ्रॉक में किसी प्रिंसेस से कम नहीं लग रहीं.

कपल अपनी प्रिंसेस पर प्यार लुटाता नजर आया. दोनों ने मिलकर बेटी का हाथ पकड़कर बर्थडे केक कट किया. 

रोशेल भी व्हाइट मिनी ड्रेस में अपनी नन्ही प्रिंसेस संग ट्विनिंग करती नजर आ रही हैं. कीथ भी व्हाइट शर्ट में सुपर हैंडसम लग रहे हैं. 

कपल ने बेटी के बर्थडे पर खास डेकोरेशन कराई. बैलून, टेडी बियर और बच्चों के लिए झूलों को इंतजाम कर पार्टी को शानदार बनाया.

बेटी के फर्स्ट बर्थडे पर रोशेल और कीथ खुशी से झूमते नजर आए. फैंस भी कपल की लाडली पर प्यार लुटा रहे हैं.

रोशेल की बात करें तो एक्ट्रेस लंबे समय से स्क्रीन से दूर हैं. आखिरी बार वो 2022 में इंडियाज लाफ्टर चैंपियन में दिखाई दी थीं.