9 Aug 2024
Credit: Instagram
'हम साथ आठ हैं', 'नागिन', और 'बिदाई' जैसे पॉपुलर शोज का हिस्सा रहीं सीमा कपूर को हाल में 'उडारियां' शो में देखा गया.
NBT को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने उनकी जिंदगी में आए उतार-चढ़ाव को लेकर बात की. उन्होंने ये भी कहा कि उनकी जिंदगी में एक पल ऐसा भी आया था, जब वो सुसाइड करना चाहती थीं.
एक्ट्रेस बताती हैं- मैं एक टूटे हुए परिवार से हूं. बचपन में मेरी मां ने मुझे मारा है. उन्होंने मुझे सताया. इसी वजह से मैंने अपना कॉन्फिडेंस खो दिया था. लोगों से दूर रहती थी.
'मैं इतनी अकेली थी कि डरी-डरी सी रहती थी. जब प्यार में धोखा मिला, तो मैं आत्महत्या करके जिंदगी खत्म कर लेना चाहती थी.'
'मैंने मां और प्यार से जो टॉर्चर सहा उसके बाद अध्यात्म की राह पर निकल गई. अध्यात्म से मेरे अंदर हिम्मत आई.'
'मैं सभी से यही कहूंगी कि लाइफ में चाहें कितनी भी दिक्कतें आएं, लेकिन हिम्मत बनाए रखें. अध्यात्म की वजह से मैं जानवरों और मासूम लोगों से प्यार करने लगी हूं.'
'मुझे दूसरी जिंदगी मिली है. करियर और जिंदगी की दूसरी पारी में मैं दमदार रोल निभाना चाहती हूं.' एक्ट्रेस कहती हैं कि 'मैं यीशु को मानती हूं. उनसे ही अपने दिल की बात कह पाती हूं.'
एक्ट्रेस कहती हैं कि वो इंसानों को दोस्त बनाने से डरती हैं, क्योंकि जो आज दोस्त हैं, वो कल दुश्मन भी हो सकते हैं.