23 May 2024
Credit: Instagram
भाभी जी घर पर हैं फेम शिल्पा शिंदे राखी सावंत का मजाक उड़ाती दिखाई दी हैं. इस बात के लिए वो काफी ट्रोल भी हो रही हैं.
शिल्पा ने फिल्मीज्ञान को दिए इंटरव्यू में पहले तो राखी की खिल्ली उड़ाई, लेकिन फिर उनकी तारीफ करती दिखीं.
शिल्पा का ये दोहरा रूप यूजर्स के पल्ले नहीं पड़ा. उन्होंने एक्ट्रेस को ट्रोल करना शुरू कर दिया है.
दरअसल, राखी के सवाल पर शिल्पा ने पहले हंसते हुए कहा- उसको वाइल्ड कार्ड एंट्री में ले आओ...मैं रोज उसकी खूब खिल्ली उड़ाऊंगी.
लेकिन फिर सीरियस होते हुए बोलीं- लोग बहुत कमेंट करते हैं. मैं कहूंगी कि ऐसा करने के लिए गट्स चाहिए, जो उसमें है.
शिल्पा ने आगे कहा- उसके जैसा कोई नहीं है. हैट्स ऑफ टू हर. वो कमाल की बंदी है. उसे खतरों के खिलाड़ी करना चाहिए.
शिल्पा का ये स्टेटमेंट यूजर्स को रास नहीं आ रहा है. कमेंट कर लिख रहे हैं- ये कितनी दोहरी बात कर रही हैं. कैसे बिग बॉस जीत गई.
वहीं एक और ने कहा- राखी का मजाक उड़ाने में शर्म आनी चाहिए वो हॉस्पिटल में है. आपसे तो बेहतर हैं, बुराई नहीं करती ऐसे.
शिल्पा जल्द ही खतरों के खिलाड़ी रिएलिटी शो में स्टंट करती दिखेंगी. एक्ट्रेस इसी शो में राखी की एंट्री कराने की बात कर रही थीं.