7 SEPT
Credit: Social Media
श्रुति पंवार टीवी इंडस्ट्री का जाना माना नाम हैं. उन्होंने कई सुपरहिट टेलीविजन शोज में काम किया है.
मगर पर्सनल लाइफ में उन्होंने काफी मुसीबतें झेली हैं. एक्ट्रेस का पति अलोक उल्फत संग शादी के 20 साल बाद साल 2017 में तलाक हो गया था.
लेकिन तलाक के बाद भी लोग एक्ट्रेस को उनके पति के सरनेम श्रुति उल्फत से ही जानते हैं.
तलाक के सालों बाद भी पति के सरनेम से पहचाने जाने पर एक्ट्रेस ने रिएक्ट किया है. ईटाइम्स संग बातचीत में एक्ट्रेस बोलीं- मैंने जब करियर शुरू किया था, तब मैं शादीशुदा थी.
इसलिए लोग मुझे श्रुति उल्फत के नाम से जानते हैं. लेकिन अब मैं श्रुति पंवार हूं. लेकिन लोगों के लिए ये एडजस्ट करना मुश्किल है.
मेरे लिए ये सिर्फ एक नाम नहीं है, बल्कि मेरी असली पहचान में वापसी है. मैं सभी से रिक्वेस्ट करती हूं कि मुझे मेरे असली नाम श्रुति पंवार से ही पुंकारें.
बता दें कि श्रुति का एक बेटा भी है, जिसकी परवरिश वो एक्स हसबैंड के साथ मिलकर करती हैं.
वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस ससुराल गेंदा फूल, ये रिश्ता क्या कहलाता है, जमाई राजा जैसे शोज में काम कर चुकी हैं.