शादी के 7 साल बाद दोबारा मां बनी एक्ट्रेस, घर आई नन्ही परी, दिखाई बेटियों की झलक

6 SEPT 2024

Credit: Instagram

टीवी एक्ट्रेस स्मृति खन्ना के घर आखिरकार किलकारी गूंज गई है. वो दूसरी बार मां बनी हैं.

स्मृति ने दी गुडन्यूज

पहले से एक बेटी की मां स्मृति को दूसरी बार भी बेटी हुई है. एक बार फिर से घर पर लक्ष्मी पधारने से वो बेहद खुश हैं.

एक्ट्रेस ने इंस्टा पर फैंस संग ये गुडन्यूज शेयर की है. तस्वीर में उनकी बेटी अनायका अपनी छोटी बहन को गोद में पकड़े हुए है.

अनायका न्यूबॉर्न को बड़े प्यार से निहारती हुई नजर आई. दोनों बहनों का ये बॉन्ड बेहद खूबसूरत है.

फैंस और सेलेब्स स्मृति को बेबी गर्ल होने पर ढेरों बधाई दे रहे हैं, शिल्पा शेट्टी, ईशा देओल, सृष्टि रोड़े, दिया मिर्जा ने बेबी का वेलकम किया है.

एक्ट्रेस ने पोस्ट में लिखा- अनायका ने अपनी छोटी बहन मांगी थी, उसकी 'गुड़िया' का सपना पूरा हो गया है. अब हमारी फैमिली कंप्लीट है.

स्मृति ने बताया उनकी बेबी गर्ल का जन्म 5 सितंबर को हुआ है. अब उनका परिवार 3 से चार का हो चुका है.

एक्ट्रेस ने शादी के 7 साल बाद फिर से गुडन्यूज दी है.2020 में अनायका पैदा हुई थी.  4 साल बाद अनायका को छोटी बहन मिली है.