शादी के 7 साल बाद दूसरी बार मां बनी एक्ट्रेस, घर में किया 'शुद्धि हवन', दिखाई नन्ही बेटी की झलक

17 SEPT

Credit: Social Media

मशहूर टीवी एक्ट्रेस स्मृति खन्ना इन दिनों लाइफ के बेस्ट फेज में हैं. स्मृति हाल ही में दूसरी बार मां बनी हैं. 

खुशी से झूमी एक्ट्रेस

एक्ट्रेस ने शादी के 7 साल बाद 5 सितंबर 2024 को अपनी दूरी बेटी को जन्म दिया. दूसरी बार पेरेंट क्लब में शामिल होकर स्मृति खन्ना और उनके पति की खुशी का ठिकाना नहीं है.

बेटी के जन्म की खुशी में स्मृति और उनके परिवार ने घर में शुद्धि हवन रखा, जिसकी तस्वीरें उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की हैं.

शुद्धि हवन की तस्वीरों में एक्ट्रेस ने अपनी न्यूलीबॉर्न बेटी का चेहरा भी रिवील कर दिया है.

तस्वीरों में देख सकते हैं कि स्मृति और उनके पति अपनी दोनों बेटियों संग नजर आ रहे हैं. उनके चेहरे पर मम्मी-पापा बनने की खुशी साफ दिखाई दे रही है. 

स्मृति का पूरा परिवार जश्न में डूबा दिखा. फैंस भी एक्ट्रेस को मां बनने पर ढेर सारी बधाइयां दे रहे हैं और उनकी बेबी पर प्यार लुटा रहे हैं.

बता दें कि स्मृति खन्ना ने साल 2017 में गौतम गुप्ता से शादी की थी. ग्रैंड वेडिंग के बाद 2020 में कपल ने पहली बेटी अनायका का वेलकम किया था और अब एक्ट्रेस दूसरी बार मां बन चुकी हैं.