27 Dec 2024
Credit: Instagram
टीवी एक्ट्रेस सृष्टि रोड़े इन दिनों बड़ी परेशानी और दर्द से गुजर रही हैं. उन्हें निमोनिया नाम की बीमारी हो गई थी, जिससे वो अभी जूझ रही हैं.
सृष्टि ने इस बात की जानकारी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनकी कुछ फोटो और वीडियो शेयर करके दी, जिसमें वो अपने इलाज और उससे होने वाली तकलीफ के बारे में बता रही हैं.
सृष्टि इस दौरान एमस्टरडैम शहर में छुट्टियां मना रही थीं जब एक दिन अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई थी. उन्होंने अपने पोस्ट में अपनी बीमारी के बारे में डीटेल में बताया.
सृष्टि ने लिखा, 'मैं आप सभी से कुछ शेयर करना चाहती हूं. मैं इतने दिनों से अपनी यूरोप की छुट्टियों के खुशी वाले पलों को आपके साथ शेयर कर रही थी, लेकिन एक ऐसी कहानी है जो मैंने आपको नहीं बताई जो काफी कठिन थी.'
'मैं एमस्टरडैम में निमोनिया की वजह से बीमार हो गई और उसने मुझे काफी तकलीफ दी. मेरा ऑक्सीजन लेवल एकदम से गिर गया और मैं हॉस्पिटल में भर्ती हो गई.'
सृष्टि ने आगे लिखा, 'मैं इस दौरान इससे लड़ी लेकिन डर गई थी कि मैं शायद घर भी ना पहुंच पाती. मेरी हालत इतनी बिगड़ गई थी कि जबतक मैं घर के लिए निकलती मेरा वीजा एक्सपायर हो गया था.'
सृष्टि ने आगे बताया कि वो अभी इंडिया अपने घर वापस आ चुकी हैं लेकिन वो अभी भी इस बीमारी के कारण तकलीफ में हैं और जल्द ठीक होने की राह में बढ़ती नजर आ रही हैं.
सृष्टि को इतनी परेशानी में देखकर उनके फैंस ने भी उनके पोस्ट पर रिएक्ट किया. उनके फैंस ने उनकी जल्द ठीक होने की प्रार्थना की और उन्हें खूब सारा प्यार भी भेजा.
सृष्टि टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं. उन्होंने बिग बॉस, कपिल शर्मा शो जैसे बड़े-बड़े रियलिटी शो और टीवी सीरियल्स में काम किया हुआ है.