मशहूर एक्टर संग जुड़ा नाम, अधूरी रही लव स्टोरी? सालों बाद एक्ट्रेस ने बताया सच

23 Aug 2024

Credit: Instagram

सुकीर्ति कांडपाल टेलीविजन की मशहूर एक्ट्रेसेस में से एक हैं, जिन्हें हाल ही में 'अनुपमा' शो में देखा गया था.

विवियन को डेट कर रही थीं सुकीर्ति?

सुकीर्ति हमेशा अपने शोज को लेकर हेडलाइंस में रही हैं. कई बार उनके अफेयर के चर्चे भी सुर्खियों में रहे.

 'प्यार की एक कहानी' के दौरान उनका नाम मशहूर एक्टर विवियन डीसेना संग भी जोड़ा गया था. सालों बाद उन्होंने अपने और विवियन के रिश्ते पर चुप्पी तोड़ी है. 

Telly Talk India को दिए इंटरव्यू में सुकीर्ति ने कहा कि 'शो में मेरी और विवियन की केमिस्ट्री काफी शानदार थी. इसलिए लोगों को लगता था कि हम डेट कर रहे हैं, लेकिन ऐसा नहीं है.'

'ये अच्छी बात है कि मेरा नाम को-एक्टर संग जोड़ा जाता है. इसका मतलब है कि मैं अच्छा काम कर रही हूं. फैन्स मुझपर ध्यान दे रहे हैं. विवियन ही नहीं, मेरा नाम कई लोगों के साथ जोड़ा जा चुका है.'

सुकीर्ति कहती हैं कि 'मैं कभी एक्टर के साथ सेटल नहीं हो सकती हूं. मैंने अब तक दो लड़कों को सीरियसली डेट किया है. वो इंडस्ट्री से नहीं थे. मैं इंडस्ट्री के लोगों को डेट नहीं करूंगी.'

'बुरा लगता है जब मैं सुनती हूं कि एक्टर का तलाक हो गया. अब दो लोगों का रिश्ता कैसा है. वो वही बता सकते हैं, लेकिन हां मुझ पर इस चीज का असर पड़ता है.'

सुकीर्ति ने आगे ट्रोलिंग पर बात की. उन्होंने कहा कि 'मुझे ट्रोलिंग से फर्क नहीं पड़ता. लोग तो शाहरुख खान को भी ट्रोल करते हैं.'