8 JULY
Credit: Instagram
सुमुखी फिलहाल पुकार दिल से दिल तक सीरियल में विलेन दादी के रोल में नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस ने बताया कि अपनी पर्सनल लाइफ में खुश हैं.
सुमुखी ने कहा- ऐसा नहीं है कि आस-पास अच्छे मर्दों की कमी है, बस मुझे सही आदमी नहीं मिला है और मैंने इसे एक्सेप्ट कर लिया है.
जीवनसाथी ढूंढना कोई ऐसा कपड़ा खरीदने जैसा नहीं है जिसे आप पसंद न आने पर बदल सकते हैं. मैं अब तक अकेले रही हूं.
शादी करना जीवन के सबसे महत्वपूर्ण फैसलों में से एक है. मैंने सही साथी खोजने की कोशिश नहीं छोड़ी है.
अगर मेरी किस्मत में कोई है, तो मैं उसे पा लूंगी. शादी करने या साथी खोजने के लिए कोई फिक्स उम्र नहीं होती है.
मैंने तीन कुत्तों को गोद लिया है और एक डिसीप्लिन्ड जीवन जीती हूं. मैं अपने कुत्तों को दिन में तीन बार बाहर ले जाती हूं. हम बीच पर एक घंटा बिताते हैं. मैं बहुत खुश हूं.
इसी के साथ सुमुखी ने अपने करियर पर भी बात की और कहा- मुझे खुशी है कि मुझे अभी भी टीवी शो में दिलचस्प भूमिकाएं मिल रही हैं.
फिलहाल मैं पुकार- दिल से दिल तक में एक नेगेटिव रोल निभा रही हूं. टीवी ने काफी तरक्की की है और मुझे टीवी शो का हिस्सा बनना अच्छा लगता है.