मरे हुए बच्चे को दिया जन्म, मां बनने को तड़पी एक्ट्रेस, IVF-सरोगेसी भी हो गई थी फेल

3 NOV 2024

Credit: Instagram

टीवी एक्ट्रेस वंदना सजनानी खट्टर ने मां बनने के लिए नैचुरल से लेकर IVF, सरोगेसी तक सब अपनाया और कई बार फेल हुईं. उन्होंने वैष्णों देवी और मंदिरों में मन्नत तक मांगी थी. 

वंदना का दर्दनाक सफर

वंदना ने देबिना बनर्जी को बताया कि उन्होंने पहले मरे हुए बच्चे को जन्म दिया था. इसके लिए वो दर्दभरे प्रॉसिजर से गुजरी थीं. बहुत ट्रॉमा भी सहा था. 

वंदना बोलीं- उन दिनों में मैं बहुत सारा टीवी करती थी. 5वें महीने में मेरा मिसकैरेज हुआ था. ये अमूमन नहीं होता. क्योंकि 5 महीने के बच्चे अक्सर शेप में आ जाते हैं, सांस लेते हैं. 

पूरी जिंदगी बन जाती है, वो किक तक करते हैं. वो मेरा पहला मिसकैरेज था, बहुत ट्रॉमा से गुजरी थी मैं. मैं डॉक्टर से कह चुकी थी कि मुझे नैचुरल डिलीवरी चाहिए. 

डॉक्टर ने मेरे पति से कहा था कि ये पागल हो गई हैं क्या, क्योंकि बेबी मर चुका है. क्यों ये लेबर पेन से गुजरना चाहती हैं, जब उस बेबी में जान ही नहीं है, हमें सी-सेक्शन करना पड़ेगा. 

मैंने कहा नहीं मुझे नॉर्मल डिलीवरी करनी है, क्या पता उसके बाद बच्चा हो कि नहीं, नॉर्मल डिलीवरी हो पाएगी कि नहीं. ये सब आप पर इफेक्ट डालता है.

तो मैंने उस बेबी को पूरा दर्द सह कर डिलीवर किया, जिसे मैं देख भी नहीं सकती थी. मेरे पति और भाई ने बेबी को देखा, मैं नहीं देख पाई. वो लड़का था, उन्होंने बताया. 

वंदना ने बताया कि इसके बाद उनके 4 मिसकैरिज और हुए. उन्होंने कई बार IVF तकनीक भी अपनाई तब जाकर कहीं वो कंसीव कर पाईं. 

इसके कुछ सालों बाद जाकर वंदना ने बेटे युवान को जन्म दिया. एक्ट्रेस का बेटा अब 5 साल का हो चुका है. एक्ट्रेस ने शाहिद कपूर के सौतेले पिता राजेश खट्टर से शादी की है.