युविका से रीवा की राजकुमारी तक, इस साल मां बनीं ये हसीनाएं, घर में गूंजी बच्चे की किलकारी

23 DEC 2024

Credit: Instagram

ये साल कई हसीनाओं के लिए खुशियां लेकर आया. कई टीवी एक्ट्रेसेस के घर किलकारियां गूंजी. 

इस साल मां बनीं ये हसीनाएं

देवोलीना भट्टाचार्जी से लेकर युविका चौधरी तक 2024 में कई हसीनाओं को मां बनने का सुख मिला. आइए जानते हैं इस साल किस-किस हसीना ने बच्चे का स्वागत किया.

'साथ निभाना साथिया' फेम एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी ने 18 दिसंबर को अपने पहले बेटे का वेलकम किया. शादी के 2 साल बाद मां बनकर एक्ट्रेस की खुशी का ठिकाना नहीं है.

'कुंडली भाग्य' फेम एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या ने इस साल 29 नवंबर को एक नहीं बल्कि दो बच्चों को जन्म दिया. श्रद्धा शादी के 3 साल बाद एक बेटे और एक बेटी की मां बनीं. 

टीवी एक्ट्रेस युविका चौधरी के घर भी इस साल किलकारी गूंजी है. एक्ट्रेस ने शादी के 6 साल बाद नन्ही राजकुमारी को जन्म दिया.

टीवी एक्ट्रेस अदिति देव शर्मा 41 की उम्र में इस साल दूसरी बार मां बनीं. 2019 में एक्ट्रेस ने पहले बेटे का वेलकम किया था और इस साल उनके घर बेटी का जन्म हुआ है.

'रीवा की राजकुमारी' मोहिना कुमारी भी इस साल दूसरी बार मां बनीं. 31 मार्च 2024 को उन्होंने एक बेटी को जन्म दिया. इससे पहले उनका एक बेटा था. 

टीवी इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक दृष्टि धामी के लिए भी ये साल खुशियां लेकर आया. एक्ट्रेस ने शादी के 9 साल बाद बेटी को जन्म दिया. एक्ट्रेस 22 अक्टूबर को एक प्रिंसेस की मां बनी थीं.