एक्टिंग छोड़ बिजनेसवुमन बनीं ये TV हसीनाएं, लाइमलाइट से दूर, पर करोड़ों में कर रहीं कमाई

26 AUG 

Credit: Social Media

टीवी इंडस्ट्री में कई ऐसी एक्ट्रेसेस हैं, जिन्होंने अपनी दमदार एक्टिंग से फैंस के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी है. इन हसीनाओं ने एक्ट्रेस के तौर पर खूब नाम कमाया है. 

बिजनेसवुमन बनीं ये हसीनाएं

लेकिन कई हसीनाएं ऐसी हैं, जिन्होंने करियर के पीक पर इंडस्ट्री और एक्टिंग से ब्रेक लेकर हर किसी को हैरान किया. 

मगर शोबिज से दूर होकर भी ये एक्ट्रेसेस तगड़ी कमाई कर रही हैं. आइए आपको उन एक्ट्रेसेस के बारे में बताते हैं, जो ग्लैमर से दूर बिजनेसवुमन बन लाखों-करोड़ों में कमाई कर रही हैं.

'ससुराल सिमर का' फेम एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ इब्राहिम ने मां बनने के बाद एक्टिंग से ब्रेक ले लिया. लेकिन यूट्यूब से वो कमाई कर रही हैं.

मगर अब दीपिका बिजनेवुमन बन गई हैं. दीपिका ने अपना क्लोदिंग ब्रांड शुरू करने का ऐलान किया है. वो ऑनलाइन दुनियाभर में अपने डिजाइनर सूट बेचेंगी.

मशहूर टीवी एक्ट्रेस आशिका गोराडिया भी एक्टिंग छोड़कर बिजनेसवुमन बन गई हैं. आशिका कॉस्मेटिक ब्रांड RENEE की मालकिन हैं, जिससे वो करोड़ों में कमाई कर रही हैं.

सना खान भी शादी के बाद से शोबिज की दुनिया से पूरी तरह से दूर हो गई हैं. सना अब एक अबाया ब्रांड की मालकिन हैं. इसके अलावा वो ब्यूटी क्लिनिक भी चलाती हैं. 

एक्ट्रेस और डांसर मोहिना कुमारी भी एक्टिंग से दूर हो गई हैं. शादी-बच्चों के बाद मोहिना अब यूट्यूब चैनल पर व्लॉग्स शेयर कर फैंस संग कनेक्टेड रहती हैं.