पति संग देश लौटीं दिव्यांका, इटली में हुई लूटपाट, यूजर्स बोले- 10 लाख का सामान मिला?

16 July 2024

Credit: Insta/Yogen Shah

टीवी कपल दिव्यांका त्रिपाठी और विवेक दहिया फाइनली इंडिया लौट आए हैं. उनके साथ इटली में लूटपाट हुई थी.

इंडिया लौटीं दिव्यांका

मंगलवार सुबह कपल को मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया. पैप्स को हंसते हुए दोनों ने पोज दिए. एक्ट्रेस ने बताया घर आकर उन्हें सुकून मिल रहा है.

वो पैप्स से कहती हैं- मैं चाहती थी घर जल्दी से पहुंच जाऊं और चैन की सांस लूं. एक्ट्रेस से पासपोर्ट खोने को लेकर सवाल किया गया.

उन्होंने कहा- बहुत लंबी कहानी है. लंबी वाली गुफ्तगू करेंगे. देखते हैं कब दिव्यांका फैंस संग पूरी घटना को बताती हैं.

कपल 8वीं वेडिंग एनिवर्सरी मनाने यूरोप ट्रिप पर था. वहां दोनों ने खूब मस्ती की, शॉपिंग की. फिर एक दिन लूटपाट का शिकार हो गए.

पासपोर्ट, कैश समेत गाड़ी में रखा उनका 10 लाख का कीमती सामान चोर उड़ाकर ले गए थे. फ्लोरेंस में गाड़ी पार्क कर वो होटल ढूंढने निकले थे, तभी ये हादसा हुआ.

कपल ने इंडियन एंबेसी से भारत लौटने के लिए मदद मांगी थी. रविवार को उन्हें इमरजेंसी सर्टिफिकेट इश्यू किया गया था.

घर वापसी कर दिव्यांका और विवेक काफी खुश हैं. उनका सामान मिला या नहीं, अभी इसके बारे में कपल ने कुछ नहीं बताया है. फैंस उनसे खोए सामान को लेकर सवाल पूछ रहे हैं. 

दिव्यांका-विवेक के इंडिया लौटने के बाद फैंस ने भी राहत की सांस ली है. दोनों टीवी इंडस्ट्री के मोस्ट एडोरेबल कपल हैं.