27 June 2024
Credit: Instagram
टीवी के फेमल कपल करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश के फैंस को तब झटका लगा, जब बुधवार को अचानक उनके ब्रेकअप की खबरें आईं.
रिपोर्ट में कहा गया कि कपल का 3 साल का रिश्ता टूट गया है. उनके बीच काफी लड़ाइयां हो रही थीं. ब्रेकअप के बाद भी वो साथ में नजर आ रहे थे.
लेकिन अब तेजरन फैंस के लिए राहत की खबर है. कपल का रिश्ता नहीं टूटा है. करण और तेजस्वी के अलग होने की खबरें झूठ निकली.
इसका खुलासा बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट और कपल के दोस्त राजीव अदातिया ने किया है. उन्होंने करण-तेजस्वी का एक वीडियो शेयर कर अटकलों पर विराम लगाया है.
राजीव ने दिखाया कैसे ब्रेकअप की खबरों के बीच कपल वेकेशन पर चिल कर रहा है. राजीव उनके अकेले ट्रिप पर जाने पर नाराज दिखे. कपल से कहा- शर्म करो.
करण-तेजस्वी को साथ देख फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है. वैसे ये पहली बार नहीं हुआ है. कई दफा उनके ब्रेकअप की खबरें फैली हैं.
लेकिन हर बार फेक न्यूज के सामने करण-तेजस्वी का प्यार जीता है. दोनों बिग बॉस 15 में मिले और उनमें प्यार हो गया. 3 साल से वो साथ हैं.
करण-तेजस्वी को टीवी इंडस्ट्री का पावर कपल कहा जाता है. दोनों की शादी की भी अटकलें आती हैं. लेकिन अभी इसमें वक्त है.