4 महीने की हुई बेटी, किन्नर सामाज का मिला आशीर्वाद, TV कपल ने दिखाई लाडली की झलक

23 May 2023

Credit: Rahul\Disha

फेमस टीवी कपल दिशा परमार और राहुल वैद्य की बेटी नव्या 4 महीने की हो गई है. कपल इस समय अपनी बेटी संग खास पल बिता रहा है. 

4 महीने की हुई राहुल-दिशा की बेटी

Credit: Credit name

दिशा- राहुल की नन्ही बेटी को हाल ही में किन्नर समाज (ट्रांसजेंडर समुदाय) ने अपना आशीर्वाद और प्यार दिया.

इस खूबसूरत पल की झलक को कपल ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर फैंस संग भी साझा किया. तस्वीर में एक किन्नर दिशा-राहुल की बेटी को आशीर्वाद देती नजर आई. 

राहुल वैद्य ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- हमारी नव्या को आज किन्नर समाज का आशीर्वाद मिला.

फोटो में राहुल-दिशा की बेटी नव्या पिंक फ्रॉक पहने हुए दिखाई दे रही हैं. हालांकि, कपल ने अभी तक अपनी बेटी का चेहरा रिवील नहीं किया है.

लेकिन दिशा-राहुल अक्सर ही अपनी लिटिल प्रिंसेस संग मस्ती करते हुए फोटोज-वीडियो शेयर करते रहते हैं. एक नए वीडियो में दिशा अपनी लाडली बेटी संग खेलती नजर आ रही हैं. वीडियो में नव्या के पैर दिखाई दे रहे हैं.

बता दें कि राहुल और दिशा की शादी साल 2021 में हुई थी. दोनों की शादी का जश्न कई दिनों तक चला था.

शादी के 2 साल बाद सितंबर 2023 में कपल ने अपनी बेटी का वेलकम किया था. दोनों बेटी संग खुशहाल जिंदगी जी रहे हैं.