सालों से 8 साल छोटी हसीना के प्यार में एक्टर, कैमरे पर हुआ रोमांटिक, किया Kiss, कब है शादी?

25 AUG

Credit: Social Media

करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश टीवी टाउन के मोस्ट लवेबल और एडोरेबल कपल हैं. दोनों की केमिस्ट्री फैंस का दिल जीत लेती है.

गर्लफ्रेंड संग रोमांटिक हुआ एक्टर

अब एक बार फिर सोशल मीडिया पर तेजस्वी और करण का रोमांटिक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कपल प्यार में डूबा नजर आ रहा है.

वीडियो में देख सकते हैं कि तेजस्वी कैमरे में देखकर मुस्कुराते हुए पोज दे रही हैं. लेकिन करण अचानक से तेजस्वी को Kiss कर लेते हैं. 

तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा की रोमांटिक केमिस्ट्री पर फैंस दिल हार बैठे हैं. फैंस दोनों के वायरल किसिंग वीडियो को देखकर कह रहे हैं कि उन्हें अब शादी कर लेनी चाहिए.

बता दें कि तेजस्वी और करण कुंद्रा की लव स्टोरी बिग बॉस 15 में शुरू हुई थी. शो में दोनों का प्यार परवान चढ़ा था. शो के बाद भी दोनों का रिश्ता अटूट है.

करण और तेजस्वी की उम्र में करीब 8 साल का अंतर है. तेजस्वी 31 साल की हैं, जबकि करण 39 साल के हैं. लेकिन ऐज गैप दोनों के रिश्ते में दरार नहीं बना. 

फैंस को दोनों की शादी का इंतजार है. देखते हैं करण और तेजस्वी कब फैंस को शादी की गुड न्यूज देते हैं.