4 NOV 2024
Credit: Social Media
टीवी की दुनिया में कई ऐसी एक्ट्रेसेस हैं, जिन्होंने पर्दे पर इंटीमेट सीन्स देकर हर किसी को हैरान कर दिया.
कई टीवी सीरियल की संस्कारी बहुओं के बोल्ड और स्टीमी सीन्स देखकर लोगों की आंखें खुली रह गईं. आइए जानते हैं इस लिस्ट में कौन सी एक्ट्रेस शामिल हैं.
'हीरामंडी' सीरीज में टीवी की 'संस्कारी बहू' श्रुति शर्मा ने इंटीमेट सीन्स देकर खूब चर्चा लूटी है. एक्ट्रेस ने हालिया इंटरव्यू में बताया कि इंटीमेट सीन करना उनके लिए आसान नहीं था. सीन शूट करने में उनके शरीर पर रैशेज तक हो गए थे.
निया शर्मा बोल्ड फैशन सेंस के साथ बोल्ड अंदाज के लिए भी जानी जाती हैं. एक्ट्रेस ने अपनी वेब सीरीज Twisted में काफी इंटीमेट सीन्स दिए थे.
निया शर्मा टीवी सीरियल 'जमाई राजा' में शादीशुदा एक्टर रवि दुबे संग भी रोमांटिक सीन दे चुकी हैं. दोनों के लिपलॉक सीन की खूब चर्चा हुई थी.
सुम्बुल तौकीर खान ने बीते दिनों ही अपने एक शो 'काव्या- एक जज्बा एक जुनून' में को-एक्टर मिश्कत संग कई स्टीमी सीन्स दिए थे. सुम्बुल का बोल्ड अवतार देख लोगों की आंखें फटी रह गई थीं.
सुरभि ज्योती ने वेब सीरीज 'तन्हाइयां' में को-एक्टर बरुन सोबती संग काफी इंटीमेट सीन्स दिए थे. टीवी पर संस्कारी बहू के रोल में दिखने वाली सुरभि के बोल्ड अवतार ने लोगों को हैरान कर दिया था.
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम एक्ट्रेस हिना खान ने अपनी वेब सीरीज 'हैक्ड' (Hacked0 में काफी बोल्ड और स्टीमी सीन्स दिए थे. एक्ट्रेस को बोल्ड अवतार में देखकर फैंस हक्के-बक्के रह गए थे.
एक्ट्रेस दिव्या अग्रवाल ने वेब सीरीज रागिनी 'एमएमएस रिटर्न्स 2' में एक बॉयफ्रेंड वरुण सूद संग पैशनेट लव मेकिंग सीन दिया था.