'टीवी की आनंदी' बनेंगी नागिन, एकता कपूर के शो से करेंगी कमबैक? किया रिएक्ट

3 Marc 2025

Credit: Instagram

अविका गौर टीवी इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं. उन्हें बालिका वधू शो से घर-घर में खाच पहचान मिली है.

'आनंदी' बनेगी नागिन?

अविका गौर ने कई सालों तक टीवी पर राज किया. वो ससुराल सिमर का, श्श्श्श... फिर कोई है जैसे शोज में दिखीं. उन्होंने कई रियलिटी शोज भी किए थे. 

लेकिन फिर अविका ने टीवी से ब्रेक लेकर फिल्मों का रुख कर लिया. आखिरी बार वो 2019 में खतरों के खिलाड़ी में दिखी थीं. इसके बाद उन्होंने कोई हिंदी टीवी शो नहीं किया. 

लेकिन अब ऐसी चर्चा है कि अविका सालों बाद टीवी पर अपना कमबैक करने जा रही हैं. लेटेस्ट रिपोर्ट्स की मानें तो अविका गौर एकता कपूर के मोस्ट पॉपुलर शो नागिन 7 में दिखेंगी. 

बताया जा रहा था कि मेकर्स ने अविका को नागिन 7 के लिए फाइनल कर लिया है. फैंस अविका को नागिन के रूप में देखने के लिए सुपर एक्साइटेड थे. 

लेकिन फिर अविका ने अपने सोशल मीडिया पर स्टोरी पर पोस्ट करके नागिन 7 को लेकर ऐसा रिएक्शन दिया कि लोग कंफ्यूज हो गए कि क्या वो वाकई शो में दिखेंगी या फिर नहीं. 

अविका ने इंस्टा स्टोरी पर नागिन 7 का हिस्सा होने पर लिखा- क्या ऐसा है? पर मुझे इस बारे में क्यों नहीं पता?

बता दें कि अविका से पहले एक्ट्रेस प्रियंका चहर चौधरी, ईशा मालवीय का नाम नागिन शो की हीरोइन बनने को लेकर सामने आ चुका है. लेकिन एक्ट्रेस ने उन खबरों को खारिज कर दिया था. 

अब देखना दिलचस्प होगा कि कौन सी एक्ट्रेस एकता कपूर के  शो में नागिन का रोल निभाएगी.