बैकलेस ब्लाउज में दिखा अंकिता का बॉडी फैट, यूजर्स बोले- कहां गई इनकी फ‍िटनेस?

19 Feb 2025

Credit:  Instagram

टीवी की 'संस्कारी बहू' अंकिता लोखंडे इन दिनों पॉपुलर कुकिंग रियलिटी शो 'मास्टर शेफ सीजन 2' में नजर आ रही हैं. 

ट्रोल हो रहीं अंकिता

शो में अंकिता के पति विक्की जैन संग खट्टी-मीठी नोकझोंक तो फैंस को पसंद आ ही रही है. साथ ही उनका फैशन सेंस भी चर्चा में बना हुआ है. 

शो के अपकमिंग एपिसोड में अंकिता लोखंडे व्हाइट कलर की साड़ी में दिखाई देने वाली है. साड़ी संग अंकिता ने पतली स्ट्रिप वाला बैकलेस ब्लाउज पहना. 

लेकिन बैकलेस ब्लाउज में लोगों की नजरें उनकी फैटी बॉडी पर टिकी रह गईं. अंकिता का फैटी फिगर देख लोग हैरान रह गए और फिर देखते ही देखते उन्हें लोगों ने बॉडीशेम करना शुरू कर दिया. 

बैक साइड से रिकॉर्ड हुआ अंकिता का वीडियो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है, जिसमें लोग उनकी फैटी बॉडी का खूब मजाक उड़ा रहे हैं. 

एक यूजर ने अंकिता को ट्रोल करते हुए लिखा- अपनी हेल्थ पर ध्यान दो. आपके पैर लड़खड़ा रहे हैं. दूसरे यूजर ने लिखा- अपनी बैक तो कवर कर लेती. एक और यूजर ने लिखा- क्या बेशर्मी है. शर्म कहां चली जाती है इन लोगों की?

अंकिता की बात करें तो शो में उनके लुक्स लगातार चर्चा में बने हुए हैं. एक्ट्रेस अलग-अलग तरह से साड़ियों को स्टाइल कर रही हैं. फैशन के अलावा अंकिता की प्रेग्नेंसी शो का हॉट टॉपिक बना हुआ है. 

हर किसी को अंकिता और विक्की जैन से गुड न्यूज का इंतजार है. अंकिता कब फैंस को मां बनने की खुशखबरी देती हैं. ये देखने वाली बात होगी.