'TV के श्री कृष्ण' पहुंचे महाकुंभ, संगम में लगाई डुबकी, बोले- जो यहां आया, वही...

1 Feb

Credit: Sourabh Raaj Jain

टीवी के एतिहासिक सीरियल 'महाभारत' में श्री कृष्ण का रोल अदा करने वाले सौरभ राज जैन महाकुंभ पहुंचे हैं. साथ में पूरा परिवार भी है. 

सौरभ ने लगाई संगम में डुबकी

सौरभ ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वो संगम में डुबकी लगाते और भगवान से प्रार्थना करते नजर आ रहे हैं. 

एक फोटो में सौरभ की गोद में दोनों बच्चे बैठे हुए हैं. माथे पर पीला चंदन लगा है और संगम के किनारे बैठे हुए सभी नजर आ रहे हैं. 

बता दें कि सौरभ ने फोटोज शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है- महाकुंभ. ये एक ऐसी अनुभूति है जो शब्दों से व्यक्त नहीं की जा सकती.

"जो यहां आया, बस वही इसको महसूस कर पाया. हर हर महादेव." सौरभ के चाहने वाले उन्हें कह रहे हैं कि संगम में आकर उन्होंने महाकुंभ की रौनक बढ़ा दी.

बता दें कि सौरभ को आखिरी बार 'महाकाली' में देखा गया था. इसके अलावा दर्शकों ने इन्हें 'पटियाला बेब्स' में भी काफी पसंद किया.