31 July 2024
Credit: Nia Sharma
टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा फैशन आयकॉन हैं. हमेशा अपने लुक्स और फैशन से फैन्स को हैरान करती हैं. इस बार निया ब्लैक लिपस्टिक में नजर आईं.
'लाफ्टर शेफ' के सेट पर निया का ब्लैक लिपस्टिक में अंदाज देख हर कोई दंग रह गया. इस बार शो में 'हेलोवीन स्पेशल' था.
निया ने अपना लुक स्पाइडर गर्ल का रखा था. ऐसे में एक्ट्रेस ने आंख के पास मकड़ी का जाल बनवाया था और ब्लैक लिपस्टिक लगाई थी.
लाइट पिंक शरारा सूट पहना था. बालों को खुला रखा था और मेकअप, चूड़ियों के साथ अपना लुक कम्प्लीट किया था. निया ने अपने इस लुक में पैपराजी को भी काफी पोज दिए.
पर एक्ट्रेस के पीछे ट्रोल्स पड़े हैं. लोग भयंकर तरह से उनका मजाक उड़ा रहे हैं. खासकर ब्लैक लिपस्टिक लोगों को कुछ खास पसंद नहीं आई.
एक यूजर ने लिखा- भूतनी लग रही है. एक दूसरे यूजर ने लिखा- कुछ भी करते हैं ये लोग फैशन के नाम पर. ये ब्लैक लिपस्टिक बहुत घटिया लग रही है.
बता दें कि निया के मन में जो आता है वो करना पसंद करती हैं. फिर वो ट्रोलिंग या फिर किसी के खराब कॉमेंट करने को लेकर कुछ नहीं सोचती.