2 SEPT
Credit: Instagram
स्टार प्लस पर 15 जुलाई से एक नया सीरियल दिल को तुमसे प्यार हुआ शुरू हुआ है, जिसके कंटेंट पर यूजर्स नाराजगी भी जता रहे हैं.
सीरियल में अदिति पंडित लीड रोल में हैं. यू तो एक्ट्रेस की रंगत काफी गोरी है, लेकिन सीरियल में उन्हें डार्क शेड में दिखाया गया है.
अदिति के बनाए रील्स भी काफी वायरल हो रहे हैं, जहां वो सांवला मेकअप किए दिखीं, लेकिन हाथ और कमर ओरिजिनल शेड में है.
ये देख यूजर्स का गुस्सा भड़क उठा है. कमेंट कर यूजर्स शो के मेकर्स की सोच पर सवाल उठा रहे हैं. वहीं कई इसे पिछड़ा हुआ बता रहे हैं.
साथ ही इसके लिए अदिति खुद भी काफी ट्रोलिंग का शिकार हो रही हैं. यूजर्स उनके हर एक पोस्ट पर कलर को लेकर कमेंट कर रहे हैं.
यूजर्स ने लिखा- जब रंग भेद पर ही कहानी रखनी है तो डार्क स्किन्ड एक्ट्रेस को भी कास्ट किया जा सकता था. क्या बकवास है ये.
वहीं एक और ने लिखा- ये किस सदी में जी रहे हैं हम, इसलिए बाहर के देशों में भारत को रेसिस्ट देश बताया जाता है.
एक और ने लिखा- यही वजह है कि टीवी का कंटेंट इतना रिग्रेसिव होता जा रहा है. इसलिए एक्टर्स क्विट कर कहीं और ही जा रहे हैं.
टीवी में पहले भी ऐसे कई शोज बने हैं, जहां गोरी रंगत की एक्ट्रेस को मेकअप से डार्क दिखाया गया है. ऐसे कंटेंट पर कई बार सवाल उठे हैं.