रामायण फेम दीपिका चिखलिया की 23 नवंबर को शादी की सालगिरह थी. एक्ट्रेस ने पति संग इसे सेलिब्रेट किया.
दीपिका ने इंस्टा पर पति संग पोज देते हुए वीडियो शेयर किया है. इसमें दोनों को एक-दूसरे के साथ रोमांटिक होते देखा जा सकता है.
वीडियो में दीपिका पति की गोद में बैठी हुई हैं. दोनों के चेहरे पर मुस्कान है. ब्लैक आउटफिट में दोनों ट्विनिंग कर रहे हैं.
दूसरी फोटोज में दीपिका व्हाइट-ब्लू स्ट्राइप्ड शर्ट में स्टनिंग लगीं. उनके पति ब्लू टी-शर्ट में नजर आए, कपल एक-दूसरे को कॉम्पलिमेंट कर रहा है.
वीडियो शेयर करते हुए दीपिका ने लिखा- हमें खुशियां मुबारक हो. आप मेरी जिंदगी की ताकत हैं. मैं आपको अपने जीवन में पाकर ब्लेस्ड हूं.
कपल को फैंस ने एनिवर्सरी की बधाई दी है. उनकी जोड़ी को मेड फॉर ईच अदर बताया है. लेकिन कुछ लोग हैं जो दीपिका को ट्रोल कर रहे हैं.
दीपिका को उनके पति संग रोमांटिक पोज देने पर लोगों ने ट्रोल किया है. एक्ट्रेस का यूं पति की गोद में बैठना यूजर्स को पसंद नहीं आया है.
एक शख्स ने लिखा- सीता मैया आप ऐसे वीडियो मत डाला करो. दूसरे का कहना है- आप ऐसे पोज मत दो पूरी इंडिया आपको भगवान मानती है.
यूजर ने विनती करते हुए कहा- सीता मैया आप सिर्फ मेरे राम जी के साथ वीडियो बनाओ. भले ही ये आपके कोई भी हो लेकिन आप मेरी मैया सीता मैया दिखती हो जो राम जी के साथ अच्छी लगती हो.
ज्यादातर लोगों का कहना है कि कपल ने गलत पोज दिया है. शख्स ने लिखा- सीता मैया आपको ये वीडियो सूट नहीं करते. समाज में आपकी छवि सीता मां की है,न कि किसी बॉलीवुड हीरोइन की.
कुछ लोगों ने हद ही पार कर दी. उन्होंने दीपिका के पति को रावण का टैग दे दिया है. ये सब देखकर फैंस एक्ट्रेस और उनके पति के सपोर्ट में आ गए हैं.