13 FEB
Credit: Instagram
इंटरनेट पर यूट्यूबर रणवीर इलाहबादिया और समय रैना की कंट्रोवर्सी हॉट टॉपिक बनी हुई है. वल्गर जोक मारना दोनों को भारी पड़ा है.
कड़ी आलोचना, पुलिस केस, विरोध-प्रदर्शन का नतीजा ये हुआ कि समय रैना को अपने शो के सभी एपिसोड्स को यूट्यूब से हटाना पड़ा है.
उनके शो इंडियाज गॉट लेटेंट का अब क्या भविष्य है, कोई नहीं जानता. समय के डार्क ह्यूमर पर हंगामा बरपा है. ऐसे में उनके शो का फिर से लौटना मुश्किल बताया जा रहा है.
समय के शो में शामिल हुए गेस्ट्स से भी पूछताछ हुई है. इसलिए मुमकिन है कोई सेलेब्रिटी गेस्ट उनके शो का हिस्सा बनना पसंद करेगा. कयास हैं इंडियाज गॉट लेटेंट का अंत हो चुका है.
समय का शो पहले से विवादों में था. लेकिन जबसे गेस्ट बनकर आए रणवीर ने शो में पेरेंट्स को लेकर अश्लील सवाल पूछा, लोग भड़क उठे. आखिर में शो बंद होगा, किसी ने सोचा नहीं था.
इससे पहले भी कई शो कंट्रोवर्सी की बलि चढ़ चुके हैं. आपको याद होगा तेजस्वी प्रकाश को शो 'पहरेदार पिया की'. इसे भी ट्रोलिंग के बाद ऑफएयर करना पड़ा था.
शो में 19 साल की लड़की की शादी 9 साल के लड़के हुई थी. दोनों का रोमांस दिखाने पर लोग भड़क गए थे. आखिर में शो को बंद करने का फैसला हुआ.
कॉमेडियन तन्मय भट्ट ने पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम की मिमिक्री का वीडियो डाला था. जिसके बाद उन्हें AIB कंपनी बंद करनी पड़ी थी. तन्मय पर मीटू के तहत गंभीर आरोप भी लगे थे.