12 NOV
Credit Instagram
बिग बॉस एक ऐसा रियलिटी शो है, जिसने कई स्टार्स के करियर में कामयाबी के पंख लगाए हैं. यही वजह है कि एक समय पर शो में जाने के लिए लोग बेताब रहते थे.
लेकिन अब बीते कुछ सालों से शो के फॉर्मेट में बड़ा बदलाव देखा गया है. कुछ कंटेस्टेंट्स की पर्सनल लाइफ को नेशनल टीवी पर टीआरपी के लिए उछाला गया है, जिससे स्टार्स की इमेज को तगड़ा नुकसान पहुंचा.
शो में हो रही नेगेटिव कंट्रोवर्सी के चलते कई सेलेब्स अब बिग बॉस में जाने से डरने लगे हैं. कई टॉप टीवी स्टार्स ने बड़ी रकम ऑफर होने के बावजूद शो को रिजेक्ट कर दिया.
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम शोएब इब्राहिम का है. शोएब ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर हुए Q&A सेशन में खुलासा किया कि उन्हें बिग बॉस 18 ऑफर हुआ था, लेकिन उन्होंने शो रिजेक्ट कर दिया.
शो में ना जाने की वजह बताते हुए शोएब ने कहा- हो सकता है मैं गलत हूं, लेकिन मुझे पर्सनली ऐसा लगता है कि बिग बॉस अब पर्सनैलिटी शो नहीं रहा.
वो अब कंटेंट का शो बन गया है. पहले पर्सनैलिटी का शो हुआ करता था. अब ऐसा है जितना कंटेंट दोगे उतना दिखोगे.
अभी तो शो में किसी को या तो बहुत ज्यादा बेइज्जत कर रहे होते हैं या फिर किसी को फेवर किया जाता है. पर्सनैलिटी से ज्यादा कंटेंट हो गया है.
शोएब इब्राहिम से पहले दिव्यांका त्रिपाठी ने बताया था कि क्यों वो बिग बॉस में पार्टिसिपेट नहीं करना चाहतीं. उनका कहना था- मैं श्योर नहीं हूं कि मैं कभी बिग बॉस करूंगी या नहीं.
ये एक मुश्किल एक्सपीरियंस है, ईमानदारी से कहूं तो ये शो मेरे लिए नहीं है.
टीवी एक्ट्रेस सुरभि चंदना ने बिग बॉस में जाने को लेकर एक इंटरव्यू में कहा था- मुझे बिग बॉस देखना काफी पसंद है. मैं शो की फैन हूं.
मुझे भी हर साल बिग बॉस में शामिल होने का ऑफर मिलता है. चैनल अब एक फैमिली बन चुका है. वो हर साल मुझे कंविंस करते हैं. लेकिन मुझे नहीं लगता कि अभी सही वक्त है.
करण सिंह ग्रोवर फिल्मों के साथ कई रियलिटी शोज में पार्टिसिपेट कर चुके हैं, लेकिन वो कई बार बिग बॉस का ऑफर ठुकरा चुके हैं.
करण का कहना है कि बिग बॉस उनके लिए नहीं है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेकर्स बीते कई सालों से करण को शो ऑफर कर रहे हैं, लेकिन करण हर बार ऑफर रिजेक्ट कर देते हैं. उनका कहना है कि वो एक प्राइवेट इंसान है.