3 Dec 2024
Credit: Naveen Kasturia
'TVF पिचर्स' से डेब्यू करने वाले नवीन कस्तूरिया ने 39 साल की उम्र में शादी कर ली है. लेडी लव शुभांजलि शर्मा संग गुपचुप वेडिंग की.
एक्टर अमोल पराशर ने नवीन को जब बधाई दी तो फैन्स को पता चला कि एक्टर शादी कर चुके हैं. बता दें कि नवीन 'ब्रीदः इनटू द शैडो' में नजर आए थे.
कुछ समय पहले नवीन का नाम को-स्टार हर्षिता गौर संग जुड़ा था, लेकिन दोनों में से किसी ने भी अपने रिश्ते पर रिएक्ट नहीं किया था.
अब अचानक नवीन ने शुभांजलि से शादी कर हर किसी को शॉक कर दिया है. नवीन की शादी काफी इंटीमेट सेरेमनी रही. इसमें सिर्फ परिवार के लोग और बहुत करीबी दोस्त शामिल हुए.
नवीन ने शादी पर व्हाइट शेरवानी पहनी थी, जिसपर ब्रॉन्ज हैंडवर्क हुआ था. इसके साथ पेस्टल कलर का दुपट्टा कैरी किया था. बेज कलर का सेहरा बांधा था.
वहीं, शुभांजलि ने ब्राउन पेस्टल कलर का हैवी वर्क लहंगा पहना था. हैवी जूलरी, माथा पट्टी और लाल चूड़ा पहना था. नवीन ने शादी की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.
टीवी और ओटीटी प्लेटफॉर्म के दोस्त, नवीन को खूब बधाइयां दे रहे हैं. नवीन ने फोटोज शेयर करते हुए कैप्शन में बताया है कि ये उनकी चट मंगनी, पट ब्याह है. बता दें कि नवीन की पत्नी इंडस्ट्री से ताल्लुक नहीं रखती हैं.