पति अक्षय संग रोमांटिक हुईं ट्विंकल-मटकाई कमर, मम्मी-पापा को देख 'शर्मिंदा' हुए बेटा-बेटी, बोलीं- बच्चों को...

12 OCT 

Credit: Social Media

अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना बॉलीवुड के पावर कपल हैं. दोनों अक्सर एक दूसरे संग रोमांटिक मोमेंट शेयर करते हुए नजर आते हैं. 

अक्षय संग ट्विंकल की मस्ती

ट्विंकल खन्ना ने अब अपने वेकेशन से एक मजेदार वीडियो फैंस संग शेयर किया है. वीडियो में अक्षय और ट्विंकल मस्ती के मूड में नजर आ रहे हैं. 

वीडियो में अक्षय और ट्विंकल एक दूसरे की बांहों में बांहे डाले मटक-मटक कर चलते हुए देखे जा सकते हैं. दोनों एकदम चिल मोड में लग रहे हैं. 

अक्षय और ट्विंकल के साथ उनका बेटा आरव और बेटी नितारा भी साथ में दिखाई दे रहे हैं. आरव अपनी मॉम के बैग्स पकड़े हुए हैं.

वीडियो देखकर लग रहा है कि आरव और नितारा अपने मम्मी-पापा के रोमांस को देखते-देखते थक गए हैं. 

मजेदार फैमिली वीडियो शेयर करते हुए ट्विंकल ने लिखा- जब डांस कर सकते हो तो चलना क्यों है?

इसका एक और फायदा जानते हैं? ये बच्चों को परेशान करने का तरीका है. लेकिन सच तो यह है कि एक बार जब वो टीनएज में पहुंच जाते हैं, तो आपका होना ही उन्हें शर्मिंदा करने के लिए काफी है.

ट्विंकल खन्ना ने आगे लिखा- अपने बच्चों को शर्मिंदा करने के लिए आप क्या करते हैं?

ट्विंकल के इस फैमिली वीडियो और पेरेंटिंग पर बेस्ड कैप्शन पर फैंस भी अपने रिएक्शन दे रहे हैं.

कई लोगों को ट्विंकल का वीडियो काफी फनी लग रहा हैं. फैंस हार्ट इमोजी बनाकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. वहीं, कुछ ने ट्विंकल-अक्षय की फैमिली को ब्यूटीफुल बताया है.