इतनी बड़ी हो गई ट्विंकल की बेटी, पैप्स से नहीं घबराईं, यूजर्स बोले- अक्षय की कार्बन कॉपी

18 Sept

Credit: Instagram

अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना अपने बच्चों को लाइमलाइट से दूर रखते हैं. कम ही ऐसा होता है जब नितारा और आरव कैमरे में कैद हों.

बड़ी हो गईं नितारा

मंगलवार को नितारा को अपनी मां ट्विंकल खन्ना संग कैप्चर किया गया. यहां स्टारकिड को देखते ही पैप्स ने उन्हें कैप्चर किया.

नितारा एयरपोर्ट पर अपनी मां संग चिटचैट करती नजर आई. इस बार स्टारकिड ने मास्क से अपना चेहरा नहीं ढका हुआ था.

अमूमन नितारा पैप्स के सामने अपना फेस कवर कर लेती थीं. अक्षय-ट्विंकल भी इंस्टा पर बेटी का चेहरा शो नहीं करते.

वीडियो में नितारा पैप्स के सामने कॉन्फिडेंट दिखीं. मां संग बात में मशगूल थीं. नितारा को देख फैंस उनकी सादगी के दीवाने हो गए हैं.

कैजुअल आउटफिट में वो नजर आईं. ओपन हेयर्स में नितारा बैग टांगे किसी का इंतजार कर रही थीं.

यूजर्स का मानना है नितारा बिल्कुल अपने पापा अक्षय कुमार की तरह दिखती हैं. लोगों का कहना है नितारा बेहद सिंपल हैं.

एक ने लिखा- नितारा हूबहू अपने पापा की कार्बन कॉपी है. यूजर ने कहा- नितारा बड़ी होकर ब्यूटी क्वीन बनेंगी.

कई लोग ऐसा भी मानते हैं कि नितारा अपनी मां जैसी दिखती हैं. वो मिनी ट्विंकल हैं.  अक्षय की बेटी 11 साल की हैं.