9 June 2024
Credit: Social Media
अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना की शादी को 20 साल से ज्यादा हो गए हैं. दोनों के दो बच्चे हैं- आरव और नितारा. एक्ट्रेस, टाइम्स ऑफ इंडिया में कॉलम लिखती हैं.
हाल ही में प्रिंट हुए कॉलम में ट्विंकल ने एक शॉकिंग बात बताई. जो कि बेटी नितारा से जुड़ी थी. उन्होंने बताया कि कैसे रिश्तेदार नितारा के स्किन कलर पर कॉमेंट करते हैं.
ट्विंकल ने लिखा- मैंने शुरू से ही नितारा के अंदर रीडिंग की हैबिट डाली है. उसने स्विमिंग के लिए लगभग जाना छोड़ दिया था. क्योंकि किसी रिश्तेदार ने उसके स्किन कलर पर कॉमेंट कर दिया था.
"साथ ही नितारा का स्किन टोन, बड़े भाई आरव के साथ भी कंपेयर किया. नितारा ने मुझे कहा कि उसको भैया की तरह गोरा होना है. पर बुक की मदद से नितारा ने सीखा कि आखिर लाइफ को हम कैसे जी सकते हैं."
"उसने इन बातों की परवाह न करते हुए दोबारा से स्विमिंग पर जाना शुरू किया. मैंने उसको एक किताब पढ़ने के लिए दी थी. उससे उसने स्किन कलर और पर्सनैलिटी के बारे में कई चीजें सीखीं."
"पर मैं पहले आपको उस रिश्तेदार का कॉमेंट बताती हूं जो उसने किया. उसने कहा कि नितारा क्यूट है, लेकिन भाई की तरह गोरी नहीं."
"नितारा को जब मैंने वो बुक पढ़ने के लिए दी तो उसे पूरा पढ़ने के बाद उसने मुझे आकर कहा कि मुझे ज्यादा सनस्क्रीन लगाने की जरूरत नहीं."
"व्हाइट, एक लाइट कलर होता है तो ये गंदा भी जल्दी होता है जैसे मेरी टी-शर्ट. ब्राउन डार्क कलर होता है तो इसलिए ये जल्दी गंदा भी नहीं होता है."