सैफ को संभाल नहीं पाईं करीना? ट्विंकल का ट्रोल्स को करारा जवाब, बोलीं- अनुष्का को देख...

26 JAN 2025

 Credit: Instagram

बीते दिनों सैफ अली खान पर हुए हमले की खूब चर्चा हुई. इस बीच सोशल मीडिया पर करीना कपूर को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई गईं.

करीना के सपोर्ट में ट्विंकल

करीना पर कई तरह के सवाल उठाए गए, कहा गया कि वो सैफ को संभाल नहीं पाईं. इस पर ट्विंकल खन्ना ने करारा जवाब दिया है. 

ट्विंकल ने उन लोगों को पॉइंट आउट किया है, जो करीना को लेकर सवाल खड़े कर रहे थे. एक्ट्रेस ने बिना नाम लिए अनुष्का-विराट का एग्जाम्पल देकर अपनी बात समझाई.

ट्विंकल ने लिखा- एक एक्टर को चाकू मारे जाने के बाद, हास्यास्पद अफवाहें उड़ीं कि उसकी पत्नी घर पर नहीं थी या हमले के दौरान उसकी मदद नहीं कर पाई क्योंकि बहुत नशे में थी. 

लोगों को बस पत्नी पर दोष मढ़ने में मजा आता है- एक बहुत ही फैमिलियर सा पैटर्न है. जब बीटल्स अलग हो गए, तो लोगों ने योको ओनो को दोषी ठहराया. 

मेलानिया को अक्सर अपने पति की नीतियों पर चुप रहने या पब्लिक में लिमिटेड विरोध करने के लिए क्रिटीसाइज किया जाता है.

जिल बाइडेन को Joe को अपना कैम्पेन जारी रखने के लिए मजबूर करने का जिम्मेदार ठहराया गया है. जब विराट कोहली बाहर निकलते हैं, तो अनुष्का को हूटिंग का सामना करना पड़ता है.

ट्विंकल ने आगे कहा कि ये एक बड़ा मुद्दा है, जो कि सिर्फ सेलेब्रिटीज तक ही सीमित नहीं है. ये आमतौर पर भी हर घर में होता है. हर जगह औरत को ही वजह माना जाता है.

ऐसे में मुझे लगता है कि ये कहना सही होगा कि हर आदमी, चाहे वो लूजर हो या लीडर, के पीछे एक महिला खड़ी होती है, जिसे किसी भी बात पर जोरदार तरीके से बदनाम किया जा सकता है. आप सहमत हैं कि नहीं?

ट्विंकल की बातों पर हर कोई सहमति जता रहा है. यूजर्स का कहना है कि वो अक्सर सटीक बातें करती हैं.