27 JAN 2025
Credit: Instagram
एक्ट्रेस से ऑथर बनीं ट्विंकल खन्ना से हाल ही में जब पति अक्षय कुमार के पॉलिटिकल व्यूज को कंट्रोल करने पर सवाल किया गया तो वो नाराज हो गईं.
ट्विंकल ने दो टूक जवाब दिया और कहा कि अक्षय मेरे पति हैं कोई बच्चा नहीं जिसे मैं जो कहूं वही करेगा. उनका अपना दिमाग है.
ट्विंकल ने इस बारे में अपने एक आर्टिकल में भी लिखा है कि मुझसे अक्सर ये सवाल किया जाता है कि अक्षय मेरे कहे पर चलते हैं.
जैसे मैं उससे कहूं कि 'बेटा जी, सड़क की लेफ्ट साइड पर चलोगे ना तो मैं तुम्हें फ्रूटी दूंगी' और वो चलने लग जाएंगे.
हाल ही में अपने एक पोस्ट के जरिए ट्विंकल ने इस इशू पर भी बात की थी कि अक्सर मर्दों की गलतियों के लिए महिलाओं को ही जिम्मेदार ठहराया जाता है.
चाहे वो कोई सेलिब्रिटी हो या आम इंसान, आदमी का वजन बढ़े या घटे, लोग कहते हैं पत्नी ने ध्यान नहीं रखा, जैसे आदमी इस काबिल है ही नहीं कि अपने फैसले ले सके.
अक्षय कुमार भी एक इंटरव्यू में बता चुके हैं कि ट्विंकल और उनमें बहुत कम समानता है. 'वो अगर लेफ्ट सोचती है तो मैं राइट सोचता हूं.'
बावजूद इसके दोनों का रिश्ता बेहद गहरा है, और ये कपल फैंस का फेवरेट है. ट्विंकल और अक्षय की शादी को 24 साल हो चुके हैं.