'दूसरी शादी नहीं करोगे' ट्विंकल ने दी वॉर्निंग, अक्षय बोले- जहर खा लूंगा अगर...

11 AUG

Credit: Instagram

अक्षय कुमार की दूसरी शादी को लेकर ट्विंकल खन्ना अभी से परेशान हो गई हैं. उन्होंने पति को वॉर्निंग तक दे डाली है. 

ट्विंकल ने दी चेतावनी

ट्विंकल ने अपने ब्लॉग में वेकेशन की मजेदार स्टोरी सुनाई, और बताया कि कैसे उनके टूर गाइड ने उन्हें टिक-टिक बर्ड्स की स्टोरी से रूबरू कराया. 

ट्विंकल ने लिखा- टिक टिक चिड़िया प्यार में इतनी डूबी होती हैं कि अगर एक मर जाए तो दूसरा पार्टनर भी जहरीली घास खाकर जान दे देता है. 

तो मैंने अपने पति अक्षय को वॉर्न करते हुए कहा, अच्छा, अगर मैं पहले मर जाऊंगी, तो तुम भी जहरीली घास खा लेना. 

अगर मैं तुम्हारी दूसरी पत्नी को मेरे हैंडबैग के साथ घूमते हुए देखूंगी, तो मैं वादा करती हूं कि मैं आऊंगी और तुम दोनों को भूत बनकर परेशान करूंगी. 

पत्नी ट्विंकल की बात सुनकर अक्षय भी इरिटेट हो जाते हैं. और जवाब में कहते हैं कि वो अभी जहर खा लेंगे अगर वो चुप नहीं हुईं. 

ट्विंकल ने आगे लिखा- उसने अपना सिर हिलाते हुए जवाब दिया, 'मैं अभी वो जहरीली घास खा लूंगा, कम से कम तब मुझे ये सब बकवास नहीं सुननी पड़ेगी.'

फिर उसने मेरे हाथ पर बैठा मच्छर मारा. ह्यूमन्स बबून की तरह होते हैं, जो एक दूसरे को धोखा देते हैं. हम अपनी म्यूचुअल टोलरेंस में लगे रहे जबकि हमारी जीप डूबते सूरज के खिलाफ दौड़ रही थी.

ट्विंकल और अक्षय की शादी को 23 साल हो चुके हैं. एक्ट्रेस अकसर ही अपने और पति के बीच की मजेदार स्टोरी शेयर करती रहती हैं.