16 SEPT
Credit: Instagram
ट्विंकल खन्ना ने बेटे आरव को बर्थडे विश किया और साथ ही एक इमोशनल नोट लिखकर अपनी फीलिंग्स बयां की.
अक्षय का बेटा आरव 15 साल की उम्र में ही अपने माता-पिता के घर को अलविदा कह लंदन शिफ्ट हो गए थे. आरव अपना करियर फैशन इंडस्ट्री में बनाना चाहते हैं.
ट्विंकल ने बेटे के घर छोड़कर जाने के दिन को याद किया और लिखा- जन्मदिन मुबारक हो आरव. जब मैं तुम्हें बार-बार ये कहते हुए सुनती थी कि तुम जाना चाहते हो.
और अपनी आजादी का कितना इंतजार कर रहे हो, तो मुझे लगता था कि जब तुम आखिरकार मेरा घर छोड़ कर अपने घर में कदम रखोगे, तो मेरी रोशनी अपने आप बुझ जाएगी और मेरी दुनिया एक अंधकार से भर जाएगी.
जब तुम मिलने के लिए वापस आते, तो मैं ढेर सारे दीये जलाती और दिखावा करती कि ये कोई टेम्परेरी पावर कट नहीं है, हम बस दिवाली मना रहे हैं.
लेकिन मुझे तब एहसास नहीं हुआ कि कोई जो तुम्हारे दिल में रहता है, वो कभी नहीं जाता, भले ही वो अपना देश बदल लें.
मेरी दुनिया तुम्हारे हर फोन कॉल, हर मैसेज से रोशन हो जाती है, भले ही वो गंदे कपड़ों के बारे में हो.
ट्विंकल के पोस्ट पर बॉबी देओल, नम्रता शिरोड़कर, हुमा कुरैशी समेत कई सेलेब्स ने आरव को बर्थडे विश किया है.
अक्षय बता चुके हैं कि आरव ने जब 15 साल की उम्र में लंदन जाने की बात की थी तो वो उसे रोक नहीं पाए थे. क्योंकि वो खुद 14 साल की उम्र में घर से निकल गए थे और अपना करियर खुद बनाया था.