20 OCT
Credit: Social Media
साल 2005 में आई फिल्म 'बरसात' में प्रियंका चोपड़ा और बॉबी देओल की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस फिल्म में पहले प्रियंका के साथ अक्षय कुमार नजर आने वाले थे.
जी हां, फिल्म 'बरसात' पहले अक्षय कुमार को ऑफर हुई थी. अक्षय ने को-एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा संग सॉन्ग भी शूट कर लिया था.
लेकिन इस दौरान फिल्मी गलियारों में अक्षय और प्रियंका के अफेयर की चर्चाएं होने लगी थीं. प्रियंका संग नाम जुड़ने पर अक्षय के पत्नी ट्विंकल खन्ना संग रिश्ते बिगड़ने लगे थे, जिस वजह से अक्षय को लास्ट मोमेंट पर फिल्म छोड़नी पड़ी.
अब सालों बाद 'बरसात' फिल्म के डायरेक्टर सुनील दर्शन ने खुद इस बात का खुलासा किया है. यूट्यूब चैनल फ्राइडे टॉकीज में सुनील ने कहा- पहले अक्षय ही बरसात फिल्म के हीरो थे.
लेकिन फिर उनकी पत्नी ट्विंकल संग कुछ प्रॉब्लम हो गई. कुछ ब्लंडर ऐसे हो चुके थे. प्रियंका चोपड़ा और अक्षय के अफेयर की अफवाहें तेजी से फेल रही थीं.
प्रियंका संग अक्षय के अफेयर की बात सुन ट्विंकल पति का घर छोड़कर चली गई थीं. एक एक्टर के तौर पर जिम्मेदारी लेनी पड़ती है.
अगर किसी एक्टर की पत्नी भी एक्ट्रेस रह चुकी है तो उसे इंडस्ट्री के बारे में सबकुछ पता होता है. ट्विंकल को सब पता था. वो भी कई बड़े स्टार्स के साथ काम कर चुकी थीं.
हालांकि, सुनील ने कहा कि वो इसके लिए प्रियंका चोपड़ा को जिम्मेदार नहीं मानते हैं. वो बस वही कर रही थीं, जो उनके लिए ठीक था.
सुनील ने बताया कि तभी बॉबी देओल के मैनेजर की उन्हें कॉल आई और इस तरह अक्षय की जगह फिल्म में बॉबी देओल को ले लिया गया था.