मर्दों से भरा सेट, ट्विंकल को जाना था बाथरूम, जब हालत हुई खराब तब ऐसे किया मैनेज

23 OCT 2024

Credit: Instagram

ट्विंकल खन्ना ने 90 के दशक में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. तब वैनिटी वैन्स का ज्यादा चलन नहीं था. 

ट्विंकल हुईं परेशान

ट्विंकल ने अपने चैनल ट्वीक इंडिया पर बताया कि उन्हें भी आउटडोर शूट्स पर टॉयलेट की मुश्किल झेलनी पड़ी है. एक बार उन्हें एक पहाड़ से दूसरे पहाड़ तक जाना पड़ा था.

ट्विंकल ने कहा- मुझे याद है कि मैं किसी पहाड़ी पर थी और मैं 'जान' की शूटिंग कर रही थी और बीच में सिर्फ एक पहाड़ी थी. सुबह का समय था और मैं बाथरूम जाना चाहती थी. 

मैं खुद को रोक रही थी और फिर दोपहर हो गई. मुझे नहीं पता था कि क्या करूं. मैं कहां जाऊं क्योंकि हर जगह आदमी ही आदमी हैं. 

ट्विंकल ने कहा कि उनके अलावा, उस सेट पर सिर्फ एक और महिला थी और वो थी उनकी हेयरड्रेसर. मैं क्या करूं समझ नहीं पा रही थी.

एक्ट्रेस ने बताया कि हिरोइनों से उम्मीद की जाती है कि बॉडी रिलेटेड कोई रोना धोना ना करे. हमारे आस-पास कोई गंदगी नहीं होनी चाहिए. 

आखिरकार, मैं खुद को रोक नहीं पाई. 3 बज रहे थे. मुझे लगा कि मैं मर जाऊंगी. इसलिए मैं एक रोबोट के जोन में सवार हो गई, मैं खुद को दूसरी पहाड़ी पर ले गई. 

ट्विंकल ने कहा- मैंने वहां टॉयलेट किया और वापस आ गई. और उसके बाद मैं ऐसे हो गई जैसे कुछ हुआ ही नहीं.

बता दें, 1996 में आई जान फिल्म में ट्विंकल के साथ अजय देवगन लीड एक्टर थे. एक्ट्रेस ने आखिरी फिल्म मेला की थी, इसके बाद बॉलीवुड छोड़ वो राइटर बन गईं.