29 DEC 2024
Credit: Instagram
एक्ट्रेस से राइटर बनीं ट्विंकल खन्ना रियल लाइफ में काफी फियरलेस और बेबाक हैं. वो पूरी सूझबूझ के साथ फैसले लेती हैं और दुनिया के सामने खुलकर अपनी राय रखती हैं.
बॉलीवुड छोड़ने का फैसला हो या फिर इंटीरियर डिजाइनर बनने का. ट्विंकल ने हमेशा अपने बोल्ड फैसलों से लोगों को हैरान किया.
Credit: Credit name
अब ट्विंकल ने बताया कि जब उन्होंने बेटी नितारा संग लंदन में शिफ्ट होकर पढ़ाई पूरी करने का फैसला लिया था, तब पति अक्षय का रिएक्शन कैसा था?
Credit: Credit name
FICCI FLO संग बातचीत में ट्विंकल ने बताया कि वो खुद को खुशकिस्मत मानती हैं, क्योंकि उनके पति अक्षय ने उनके बेटी संग लंदन शिफ्ट को फैसले को सपोर्ट किया था, ताकि वो पढ़ाई कर सकें.
Credit: Credit name
हालांकि ट्विंकल ये भी बोलीं- अगर अक्षय मेरे फैसले को सपोर्ट नहीं करते, तो तब भी मैं यही करती, लेकिन ऐसी सिचुएशन में ये मुश्किल और ड्रामेटिक हो जाता.
Credit: Credit name
हमारे बीच बहुत ज्यादा चीख-पुकार होती, लेकिन उन्हें मेरे फैसले से कोई दिक्कत नहीं थी.
Credit: Credit name
बता दें कि 12वीं क्लास के बाद ट्विंकल खन्ना चार्टर्ड अकाउंटेंट बनना चाहती थीं. लेकिन फिर पेरेंट्स की वजह से उन्होंने शोबिज इंडस्ट्री ज्वॉइन कर ली थी.
Credit: Credit name
ट्विंकल ने फिर 49 की उम्र में अपनी पढ़ाई पूरी करने का फैसला किया. कोविड में ट्विंकल ने पहले शॉर्ट-टर्म ऑनलाइन कोर्स किया और फिर फुल टाइम स्टूडेंट बन गईं. उन्होंने लंदन की यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया है.
Credit: Credit name