6 AUG 2024
Credit: Instagram
ट्विंकल खन्ना लेजेंडरी एक्टर डिंपल कपाड़िया और राजेश खन्ना की बेटी हैं. जब ट्विंकल टीनएजर थीं उनके पेरेंट्स अलग हो चुके थे.
2018 में अपनी बुक Pyjamas Are Forgiving के ल़ॉन्च पर ट्विंकल ने बताया था कैसे पेरेंट्स के सेपरेशन के बाद उनकी लाइफ ने करवट ली थी.
उन्होंने अपनी मां डिपल की तारीफ की थी. पति राजेश खन्ना से अलग होने के बाद जिस तरीके से मां ने खुद को संभाला ट्विंकल ने उसे इंस्पायरिंग बताया था.
ट्विंकल ने कहा था- जब हम छोटे थे नानी के घर शिफ्ट हुए थे. हम सभी को एक रूम शेयर करना था. इसलिए मेरी मां और आंटी बेड शेयर करते थे.
मैं और मेरी बहन जमीन पर गद्दा बिछाकर सोते थे. हर सुबह 5 बजे मेरी मां उठती, वर्कआउट करतीं फिर काम पर निकलतीं. तब 3 शिफ्ट होती थीं.
रात को 9 बजे मां घर आतीं लेकिन कभी शिकायत नहीं करतीं. उनके चेहरे पर स्माइल होती थी. मेरे लिए तभी क्लियर हो गया था एक महिला को खुद के अलावा किसी और पर निर्भर नहीं रहना पड़ता.
पुरुष ठीक थे, उन्हें खाने में मीठे के तौर पर लेना मजेदार था, लेकिन वो निश्चित रूप से मेन कोर्स (मुख्य भोजन) नहीं थे.
ट्विंकल के मुताबिक, इन सभी एक्सपीरियंस ने उनकी पूरी लाइफ को डिफाइन किया है क्योंकि उनके पास ये एक अनूठा नजरिया था.
जो उन्हें तब आया जब वो नीचे गद्दे पर लेटकर अपनी मां को देखती थीं, जिन्होंने उनके लिए बार हाई सेट किए हुए थे.