ट्विंकल खन्ना के मिस हुए पीरियड्स, प्रेग्नेंसी का सताया डर, बोलीं- 50 की हूं पर...

20 July 2024

Credit: Twinkle Khanna

बॉलीवुड एक्ट्रेस और लेखिका ट्विंकल खन्ना ने एक अजीबो-गरीब पोस्ट शेयर की है. ट्विंकल, 50 साल की हैं, लेकिन उन्हें डर सता रहा है कि कहीं वो प्रेग्नेंट तो नहीं हो गईं.

प्रेग्नेंट हैं ट्विंकल खन्ना?

दरअसल, हुआ यूं कि ट्विंकल ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उनके चेहरे के एक्स्प्रेशन्स बता रहे हैं कि वो काफी डाउटफुल और डरी हुई हैं. 

ट्विंकल के हाथ में चाय का मग है और वो सोच रही हैं कि उनके आखिर पीरियड्स क्यों मिस हुए? या तो वो प्रेग्नेंट हो गई हैं इसलिए उनके पीरियड्स मिस हो गए हैं. 

"या फिर वो अपने मेनोपोज फेज में आ गई हैं इसलिए उनके पीरियड्स मिस हुए हैं. पर पिछले कुछ दिनों से उनका ये प्वॉइंट ऑफ व्यू उनके दिमाग में चल रहा है."

ट्विंकल ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- 50 की हो गई हूं, लेकिन मुझे पैनिक हो रहा है. क्या मैं पेरीमेनोपोज क्लब में शामिल हो चुकी हूं?

"आप लोग भी मुझे अपने मेनोपोज के एक्स्पीरियंसेस शेयर कर सकते हैं. या बता सकते हैं कि जब आपके पीरियड्स मिस हुए तो क्या आपको भी ऐसा ही फील हुआ था जो मुझे फील हो रहा है."

फैन्स ट्विंकल के इस वीडियो पोस्ट पर लगातार कॉमेंट कर रहे हैं. कुछ अपने एक्स्पीरियंस शेयर कर रहे हैं तो कुछ का कहना है कि एक्ट्रेस काफी मजाकिया हैं.