20 AUG
Credit: Instagram
ट्विंकल खन्ना बॉलीवुड के सुपरस्टार राजेश खन्ना की बड़ी बेटी हैं, लेकिन माना जाता है कि दोनों के बीच अच्छा बॉन्ड नहीं था.
इसपर फिर से सवाल उठे जब ट्विंकल से पूछा गया कि क्या वो अपने पिता की लाइफ पर बायोग्राफी लिखना चाहेंगी?
ट्विंकल से झट से ना कहा. उनके जवाब ने सभी को हैरान कर दिया था. इसकी वजह पूछने पर उन्होंने बताया कि उसमें कोई असर होना चाहिए.
ट्विंकल बोलीं- मैं ऐसा कहानियों को लिखने में इंटरेस्टेड हूं जिनमें लेयर्स हो, जिन्हें सुनकर लोगों को कुछ असर महसूस हो, सच्चाई नजर आए.
किसी एक व्यक्ति पर कहानी लिखना बहुत अच्छी बात है, लेकिन इसके लिए कई परतें होनी चाहिए और उनकी कहानियों में संदेश होना चाहिए.
ट्विंकल का ये जवाब राजेश खन्ना के फैंस को खूब नाराज कर गया था. वहीं कुछ ने सपोर्ट में कहा- सही है एक बेटी कैसे पिता का पूरा सच लिख पाएगी.
इस बारे में राजेश खन्ना ने भी मना करते हुए एक बार कहा था- अगर मैं तुम्हें अपने जीवन के बारे में सच बताऊंगा तो मुझे बहुत लोगों का सम्मान कम करना पड़ेगा.
मैं ऐसा नहीं कर पाऊंगा. मेरी जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव आए हैं. लोग मुझे मेरी फिल्मों से जानते हैं. मैं चाहूंगा कि फैंस असली राजेश खन्ना को जाने.
लेकिन ऐसा करने के लिए मुझे उन कहानियों के साथ उन लोगों के नाम और पहचान लिखने पड़ेंगे, जिनसे उनका दिल दुखेगा. ये मैं नहीं चाहता.