आरव-नितारा में रंगत का फर्क, लोगों ने सुनाई बातें, ट्विंकल बोलीं- आप सारे एक्सपेरिमेंट...

26 DEC 2024

Credit: Instagram

एक्ट्रेस टर्न्ड ऑथर ट्विंकल खन्ना दो बच्चों- आरव और नितारा की मां हैं. वो बताती हैं कि दोनों के लुक्स और अपीयरेंस में काफी फर्क है.  

ट्विंकल ने मिटाया फर्क

लोग अकसर ये फर्क जताते रहते हैं, लेकिन बच्चों के बीच कभी इन बातों को लेकर कोई हीन भावना न आए, इसके लिए उन्होंने नितारा की परवरिश उसी हिसाब से की. 

ट्विंकल ने FICCI FLO से बातचीत के दौरान कुछ पेरेंटिंग टिप्स शेयर किए, और बताया कि कैसे उन्होंने बचपन से नितारा को बेहद खास फील कराया है.

ट्विंकल बोलीं- मैंने अपने पहले बच्चे से बहुत कुछ सीखा है. और मुझे लगता है कि आपका पहला बच्चा वो मैनुअल होता है, जिसपर आप सारे एक्सपेरिमेंट करते हैं. 

अपने दूसरे बच्चे के साथ, मुझे जो एहसास हुआ वो ये था कि मुझे लगा कि वो एक कॉमन इंडियन लड़की की तरह दिखती है. हमेशा उसकी और उसके भाई के बीच स्किन कलर या बाकी चीजों पर कम्पैरिजन होता रहता है. 

हमारे देश में ऐसी चीजें होती हैं. तो मैंने तय किया कि मैं उसे ये फील कराऊं कि वो वंडरफुल है, अगर उसकी एक आईब्रो है, तो मैंने उससे कहा कि देखो तुम फ्रिदा काहलो जितनी सुंदर हो.

ट्विंकल ने आगे कहा- अगर उसका स्किन कलर ब्राउन है तो मैं उसे बताती हूं कि उसकी स्किन गोल्डन है. तो ऐसे एक दिन मुझे मेरा प्राउड मोमेंट मिल गया.

नितारा अपने भाई के साथ समंदर किनारे बैठी थी. आरव सनब्लॉक लगा रहा था. उसने कहा- मुझे तो इतने सनब्लॉक की जरूरत नहीं है क्योंकि मेरी स्किन तुम्हारी स्किन से ज्यादा अच्छी है. 

उसने आगे कहा कि एक सफेद टी-शर्ट गंदी हो जाती है लेकिन एक ब्राउन टी-शर्ट नहीं. आप इसे नहीं देख सकते इसलिए मैं बड़ी हूं. तब मुझे लगा कि ये बड़ी जीत थी.