9 जुलाई 2024
फोटो क्रेडिट: @twinklerkhanna/इंस्टाग्राम
एक्ट्रेस से राइटर बनीं ट्विंकल खन्ना अपनी किताबों के साथ-साथ फनी अंदाज और सोशल मीडिया प्रेजेंस के लिए जानी जाती हैं.
ट्विंकल खन्ना हाल ही में अपनी छोटी बहन रिंकी खन्ना के साथ एक ट्रिप पर गई थीं. इसके बारे में उन्होंने एक वीडियो शेयर कर बताया है.
ट्विंकल और रिंकी खन्ना वीकेंड एन्जॉय करने के लिए जयपुर गई थीं. यहां उन्होंने साथ में खुशनुमा पल बिताया और मस्ती भी की. राइटर ने बताया कि वो बहन के साथ एक पब्लिक टॉयलेट में फंस भी गई थीं.
वीडियो में ट्विंकल और रिंकी को हंसते हुए देखा जा सकता है. वीडियो के कैप्शन में ट्विंकल ने बताया कि बहन के साथ उनकी ट्रिप एडवेंचर से कम नहीं थी.
दोनों बहनों ने मैचिंग जेली शूज पहने थे. अपनी जिम्मेदारियों से दूर उन्होंने हंसते हुए वक्त बिताया, डाइट से ब्रेक लिया और फिर पब्लिक टॉयलेट में भी साथ में फंस गईं.
फैंस को भी ट्विंकल और रिंकी खन्ना की हॉलिडे वीडियो खूब पसंद आ रही है. दोनों बहनों की मस्ती के साथ-साथ उनके आसपास की जगह काफी रीलैक्सिंग भी लग रही है.
ट्विंकल और रिंकी दोनों ने ही फिल्मी पर्दे से दूरी बना ली है. अब उनके बच्चों आरव और नाओमिका के चर्चे होते हैं. फैंस को दोनों कजिन का बॉन्ड पसंद है.