बिजनेसवुमन बनीं ट्विंकल खन्ना, बनाती हैं मोमबत्तियां, बोलीं- पिछले 20 साल से...

22 Jan

Credit: Twinkle Khanna

लेखिका और अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. एक्ट्रेस किताबें लिखने के साथ-साथ बिजनेस भी संभाल रही हैं.

बिजनेसवुमन बनीं ट्विंकल

हाल ही में ट्विंकल ने अक्षय के साथ खुद की एक फोटो शेयर की, जहां बैकग्राउंड में फेस कैंडल रखी नजर आ रही है. पास में और भी कैंडल्स जल रही हैं. 

ट्विंकल और अक्षय, दोनों ही कैमरे में पोज दे रहे हैं. ट्विंकल ने कैप्शन में लिखा है- मैं न तो खाना बना सकती हूं न ही बेक कर सकती हूं. 

"पर हां, मैं कैंडल जरूर बना सकती हूं. मेरी खुद की कैंडल की कम्पनी है. अपने दोस्तों के लिए मैं किसी भी तरह की कैंडल बना सकती हूं."

"पिछले 20 साल से मैं कैंडल वाली बनी हुई हूं. आज भी मुझे नई महक वाली कैंडल्स और नए डिजाइन्स बनाना पसंद है. आपकी जिंदगी में ऐसी कौन सी छोटी चीजें हैं जिनसे आपकी जिंदगी जगमगा जाती है?"

बता दें कि ट्विंकल खन्ना ने लंदन में रहकर पढ़ाई पूरी की है. वो 51 साल की हैं और इस उम्र में पढ़ाई करना अपने आप में बड़ी बात है.

ट्विंकल पर्दे से दूर हैं. किसी पार्टी का भी ये हिस्सा बनी नजर नहीं आती हैं. हालांकि, ट्विंकल अपनी किताबों को लेकर जरूर चर्चा में रहती हैं.