29 DEC
Credit: Instagram
अक्षय कुमार की पत्नी और एक्ट्रेस से राइटर बनीं ट्विंकल खन्ना आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. ट्विंकल 51 साल की हो गई हैं.
पत्नी का जन्मदिन हो और अक्षय उन्हें स्पेशल फील न कराएं...ऐसा भला कैसे हो सकता है?
अपनी डार्लिंग वाइफ ट्विंकल के बर्थडे पर अक्षय ने पत्नी को खास अंदाज में विश किया है, जिसे देखकर आपके चेहरे पर भी स्माइल आ जाएगी.
अक्षय ने पत्नी का एक खास वीडियो शेयर किया है. वीडियो में ट्विंकल के दो अलग रूप देखे जा सकते हैं.
पहले अवतार में ट्विंकल काफी ग्रेसफुल और एलीगेंट अंदाज में अपनी कॉफी एन्जॉय करती दिखाई दे रही हैं. इसके साथ अक्षय ने लिखा- लोगों को लगता है मेरी पत्नी ऐसी है.
वीडियो में आगे लिखा- मगर मेरी पत्नी असल में ऐसी है... वीडियो के इस पार्ट में ट्विंकल डांसिंग स्टाइल में वर्कआउट करती हुई नजर आ रही हैं. पत्नी को इस तरह वर्कआउट करता देख अक्षय भी हंस पड़े.
पत्नी का मजेदार वीडियो शेयर करते हुए अक्षय ने अपनी लेडी लव पर खूब प्यार लुटाया है.
अक्षय ने वीडियो के कैप्शन में लिखा- हैप्पी बर्थडे टीना. तुम सिर्फ स्पोर्ट नहीं हो, बल्कि पूरा गेम हो. मैंने तुमसे बहुत कुछ सीखा है.
जैसे कि पेट दर्द होने तक नॉन स्टॉप कैसे हंसे ( ज्यादातर तुम्हीं इसकी वजह होती हो). रेडियो पर जब मेरा फेवरेट सॉन्ग चले तो उसे दिल से कैसे गुनगुनाए...कैसे सिर्फ इसलिए नाचें क्योंकि मन कर रहा है? तेरे वरगा सच में होर कोई ना.
पत्नी ट्विंकल के लिए अक्षय कुमार की ये इमोशनल और दिल को छू लेने वाली पोस्ट फैंस का भी दिल जीत रही है.
फैंस कपल पर खूब प्यार लुटा रहे हैं. कई फैंस अक्षय की पोस्ट पर ट्विंकल को बर्थडे भी विश कर रहे हैं.
ट्विंकल खन्ना की बात करें तो उन्होंने 1996 में आई फिल्म 'बरसात' से अपने करियर की शुरुआत की थी. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी.
कई फिल्मों में काम करने के बाद ट्विंकल ने फिर शोबिज से दूरी बना ली थी. वो अब एक्ट्रेस से राइटर बन गई हैं. वो कई किताबें लिख चुकी हैं.